अमेरिका में अश्वेत जॉज फ्लायड की मौत के बाद से ही अमेरिका के लोगों के बीच राष्ट्रपति ट्रम्प को लेकर गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है। रविवार यानी 30 मई 2020 को व्हाइट हाउस के सामने रात को भी भारी संख्या में भीड़ जुट गई। लोग इतने आक्रोश में थे, जिसके चलते सुरक्षाबल ने आंसू गैंस के गोले तक छोड़े। बताया जा रहा है कि हालत की गंभीरता को देखते हुए राष्ट्रपति ट्रम्प को एक सीक्रेट बंकर में ले जाना पड़ा था। इस घटना के बाद से अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी के 40 शहरों में कर्फ्यू लगाया जा चुका है(CURFEW IN 40 US CITIES INCLUDING WASHINGTON)।
वंही वाशिंगटन डीसी के 15 शहरों में 5000 नेशनल गाडर्स को तैनात कर दिया गया है। वंही इसके अतरिक्त 2000 गाडर्स को तैयार रहने का आदेश दिया गया है (CURFEW IN 40 US CITIES INCLUDING WASHINGTON)।
आपको बता दे की रविवार को अमेरिका में व्हाइट हाउस के सामने हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी जुट गए थे। जिसके बाद पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को अंडरग्राउंड सीक्रेट बंकर में ले जाया गया (CURFEW IN 40 US CITIES INCLUDING WASHINGTON)। वंही दूसरी तरफ प्रदर्शनकारियों को जगह से हटाने के लिए वंहा मौजूद सीक्रेट सर्विस और यूनाइटे स्टेट्स पार्क पुलिस को कुछ सख्त कदम उठाने पड़े। यंहा पहले आंसू गैंस के गोले छोड़े गए। साथ ही दूसरी तरफ हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा।
आपको बता दें यह मामला शुरू हुआ 26 मई को,जब मिनेपोलिस में अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड पुलिस ने धोखा धड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया था। लेकिन इससे पहले एफ पुलिस अफसर ने फ्लॉयड को सड़क पर दबोचा था और उसकी गर्दन पर 8 मिनट तक घुटना रखा था। जिसमें वह कई बार ऑफिसर को बोल रहा था कि उसे सांस लेने में परेशानी हो रही है। लेकिन पुलिस अफसर ने उसे नहीं छोड़ा। इसके बाद जब अफसर ने घुटना हटाकर उसे गाड़ी में बैठने को कहा वह हिल नहीं रहा था। जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जंहा उसकी मौत हो गई। इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई जिसके बाद से ही अमेरिका में प्रदर्शन होने शुरू हो गए हैं (CURFEW IN 40 US CITIES INCLUDING WASHINGTON)।
प्रधानमंत्री कृषि अनुदान योजना मध्यप्रदेश 2021 मध्य प्रदेश किसान अनुदान योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश…
महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्रदेश में महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए माझी कन्या भाग्यश्री…
UP Bhulekh को कहीं अलग अलग नामों से भी जाना जाता है, जैसे खेत का…
देश की आर्थिक व्यवस्था को बनाए रखने में किसानों का बहुत बड़ा योगदान रहा है।…
श्री नरेंद्र मोदी ने देश के असंगठित क्षेत्र के लोगों को राहत पहुंचाने के लिए…
Bihar Ration Card बिहार सरकार के द्वारा जारी किया गया एक Document है। यह राशन…
This website uses cookies.