आज दुनियाभर में 6 अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है(6th International Yog Diwas)। हालांकि कोरोना के कारण योग के लिए किसी तरह का कोई आयोजन तो नहीं किय गया लेकिन लोग अपने अपने घरो में योग करते दिखाई दे रहे हैं। वंही भारतीय सेना के वीर जवान 0 डिग्री से कम पर भी योगा करत दिेखाई दे रहे हैं। छठे अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर देश के प्रधानमंत्री ने जन संदेश दिया। उन्होने बताया कि आखिर किसी तरह योग करके हम खुद को कोरोना जैसी बीमारी से बचा सकते हैं।
जैसे की हम सभी जानते हैं कि कोरोना इंसान के रैसपिरेटरी सिस्टम पर असर करता है, जिससे सांस लेने में खासी दिक्कत होने लगती है(6th International Yog Diwas)। ऐसे में योगा का प्रणायाम करना हमारे रैसपिरेटरी सिस्टम को बेहतर करता है, साथ ही योग करने से इम्यून सिस्टम भी मजबूत होता है। इसलिए आज हर योग गुरू लोगों को कोरोना से बचने के लिए प्रणायाम करने की सलाह देते हैं।अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर देश के अलग अलग हिस्सों से लोग योग को बढ़ावा दे रहे हैं (6th International Yog Diwas)। जंहा देश के प्रधानमंत्री ने लोगों को जन संदेश दिया। वंही राज्यों के मुख्यमंत्री अपने परिवार के साथ योगा करते दिखाई दिए।
इसके अलावा देश के जवान भी अलग अलग जगहों पर सोशल डिसटेंसिग का ध्यान रखते हुए योगा करते दिखाई दिए।
आज केवल योगा दिवस नहीं है, बल्कि फादर्स डे भी है साथ ही भारत में कई जगहो पर सूर्य ग्रहण भी है, इसके अलावा आज 21 जून है जिसे साल का सबसे बड़ा दिन कहा जाता है। यानी आज के दिन ही ऐसे बहुत सी चीजे हैं जो पहले शायद कभी नहीं देखी गई।
आज इस मौके पर हम भी आपको यही सलाह देंगे की योग करें और खुद को स्वस्थ रखे। वंही अपने पिता को आज के दिन की बधाई दें। साथ ही ग्रहण को खुली आंखों से बिलकुल ना देखें, इसका प्रभाव आपकी आंखों पर पड़ेगा।
प्रधानमंत्री कृषि अनुदान योजना मध्यप्रदेश 2021 मध्य प्रदेश किसान अनुदान योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश…
महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्रदेश में महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए माझी कन्या भाग्यश्री…
UP Bhulekh को कहीं अलग अलग नामों से भी जाना जाता है, जैसे खेत का…
देश की आर्थिक व्यवस्था को बनाए रखने में किसानों का बहुत बड़ा योगदान रहा है।…
श्री नरेंद्र मोदी ने देश के असंगठित क्षेत्र के लोगों को राहत पहुंचाने के लिए…
Bihar Ration Card बिहार सरकार के द्वारा जारी किया गया एक Document है। यह राशन…
This website uses cookies.