चीन की इलेक्ट्रोनिक डिवाइस और मोबाइल फोने बनाने वाली कंपनी जल्द ही बाजार में अपना एक नया बैंड उतारने जा रही है। बताया जा रहा है कि शाओमी कंपनी MI BAND 5 जल्द ही बाजार में ला सकती है। इससे पहले कंपनी ने पिछले साल Mi Band 4 लॉन्च किया था। अनुमान तो यह लगाया जा रहा था कि कंपनी इसे अपनी एनिवर्सरी पर लॉन्च करेगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं, पर मालूम होता है कि यह जल्द हो लोगों के हाथों में नजर आएगा। इसके जल्दी लॉन्च होने की आशंका इसलिए भी लगाई जा रही है क्योंकि हाल ही में इसकी एक तस्वीर SlashLeaks ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की थी। इसमें पंच-होल डिस्प्ले दिखाई दे रहा है।
क्याोंकि अभी तक इसे लेकर कंपनी की तरफ से किसी तरह की घोषणा नहीं की है, इसलिए यह कह पाना थोड़ा मुश्किल होगा की इसमें क्या फीचर्स होंगे। हालांकि यह बताया जा रहा है कि Mi Band 5 में कैमरा दिया जा सकता है, यह पूरी तरह एक फिटनेस बैंड भी हो सकता है, लेकिन इसके फीचर्स पिछले बैंड के मुकाबले काफी अलग और नए होंगे। बैंड में मौजूद पंच होल डिस्प्ले दिया गया है, जिसे देखने से ऐसा लगता है कि इसमें कैमरा दिया गया होगा, लेकिन यह सेंसर की तरफ भी दिखाई दे रहा है। इसके अलावा इस बैंड में क्या खासो होगा, क्या इसके जरिए हार्ट बीट मोनिटर हो सकेगी, क्या इसे फोन से कनेक्ट करके रखने से सोशल मी़डिया के जरिए मैसेज वगैरा देखे जा सकेंगे। खैर यह तभी पता चलेगा जब यह Mi Band 5 लॉन्च हो जाएगा।
Mi Band 5 को लेकर पहले भी कुछ फीचर्स सामने आएं हैं, उसके मुताबिक इस बैंड में 1.2 इंच का ओएलइडी डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसमें एनएफसी कनेक्टिविटी भी दी जा सकती है। क्योंकि यह आशंका लगाई जा रही है कि इसमे एनएफसी कनेक्टिविटी दी जाएगी, इस लिहाज से यह भी कहा जा रहा है कि Mi Band 5 पेमेंटिंग फीचर भी दिया जा सकता है। इसकी कीमत 1840 रूपए हो सकती है।
प्रधानमंत्री कृषि अनुदान योजना मध्यप्रदेश 2021 मध्य प्रदेश किसान अनुदान योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश…
महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्रदेश में महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए माझी कन्या भाग्यश्री…
UP Bhulekh को कहीं अलग अलग नामों से भी जाना जाता है, जैसे खेत का…
देश की आर्थिक व्यवस्था को बनाए रखने में किसानों का बहुत बड़ा योगदान रहा है।…
श्री नरेंद्र मोदी ने देश के असंगठित क्षेत्र के लोगों को राहत पहुंचाने के लिए…
Bihar Ration Card बिहार सरकार के द्वारा जारी किया गया एक Document है। यह राशन…
This website uses cookies.