देश में आज कुछ ही मुद्दे हैं जो कोरोना समय में भी बहुत तेजी से उठाए जा रहे हैं, जिनमें से एक चीनी एप टिक टॉक का। बीते कई दिनों से यह एप लोगों की नफरत का शिकार होता दिखाई दे रही है। आलम यह है कि महज 7-8 दिन के भीतर ही टिक टॉक की रेटिंग जंहा 4.7 थी आज वह 1.3 तक पंहुच गई है(TIK TOK PLAY STORE RATING IS DROP 4.7 TO 1.3)। इसका सबसे बड़ा कारण रहे दो भाई, आमिर सिद्दकी और फैजल सिद्दकी। हाल ही में फैसल सिद्दकी की एक वीडियो पर कम्पलेन हो गई है, जिसमें वह किसी लड़की पर कुछ फेंकते दिखाई दे रहे हैं, जिसे एसिड प्रमोट करने का तरीका बताया जा रहा है। फैजल सिद्दकी के टिक टॉक पर करीब 13.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
हालांकि महिला आयोग कि शिकायत और पुलिस में दर्ज एफआइआर की बदौलत वह वीडियों और फैजल सिद्दकी का अकाउंट टिक टॉक से हटा दिया गया है। लेकिन इसका असर सीध गूगल प्ले स्टोर पर भी दिख रहा है, इस वीडियों के बाद से लेकर अब तक #bantiktokindia ट्विटर पर ट्रैंड कर रहा है, जिसके बाद से लेकर अब तक इसकी रेटिंग 4.7 से 1.3 तक आ गई है(TIK TOK PLAY STORE RATING IS DROP 4.7 TO 1.3) ।
इससे पहले फैजल सिद्दकी के भाई आमिर सिद्दकी ने यूट्यूबर्स से पंगा लेकर भी काफी मुसीबत मौल ली थी इस वीडियों में टिक टॉक क्रिएटर खुद के कंटेंट को यू ट्यूबर्स के कंटेंट से बेहतर बता रहे थे, साथ ही ज्यादा फैन फॉलोइंग होने का दावा कर रहे थे। यह वीडियों इन्होने इंस्टा पर डाली थी और इस वीडियो में सभी फेमस यूट्यूबर्स को टैग किया था। इसके चलते फेमस यू ट्यूबर कैरी मिनाती ने इन्हे रोस्ट किया था और इनकी वीडियों की एक एक बात को आड़े हाथों लिया था।।
कैरी की यह वीडियो इतनी वायरल हुई की यह विश्व में सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाने वाली थी, लेकिन टिक टॉकर्स के रिपोर्ट करने से यह वीडियो यू ट्यूब से डीलीट कर दिया गया, जिसके बाद सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कैरी के सपोर्टस ने टिक टॉक को बैन करने और वीडियो की वापिस अपलोड करने की मांग उठानी शुरू कर दी थी। इसके बाद #JUSRICSFORCARRY ट्रेंड करना शुरू हो गया था और इसी के बाद से टिक टॉक की रेटिंग डाउन होनी शुरू हो गई।
हालांकि इस एप पर केवल आपको ज्यादातर कंटेंट बेकार ही मिलेगा। इस एप का असर दिमाग पर भी बहुत गहरा पड़ता है लोग 15 सैकेंड की वीडियो पर भी पूरा समय नहीं लगाते, फोकस लूस होना, स्ट्रेस में आ जाना और वायलैंस और घटिया सोच का एक जीता जागता सूबूत बन चुका है टिक टॉक।
प्रधानमंत्री कृषि अनुदान योजना मध्यप्रदेश 2021 मध्य प्रदेश किसान अनुदान योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश…
महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्रदेश में महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए माझी कन्या भाग्यश्री…
UP Bhulekh को कहीं अलग अलग नामों से भी जाना जाता है, जैसे खेत का…
देश की आर्थिक व्यवस्था को बनाए रखने में किसानों का बहुत बड़ा योगदान रहा है।…
श्री नरेंद्र मोदी ने देश के असंगठित क्षेत्र के लोगों को राहत पहुंचाने के लिए…
Bihar Ration Card बिहार सरकार के द्वारा जारी किया गया एक Document है। यह राशन…
This website uses cookies.