इस साल में अगर दो सबसे बड़े मुद्दे दिखाई दिए हैं तो वह कोरोना और टिक टॉक है, खास बात यह है कि दोनो ही चीजें चीन के द्वारा ही बनाई गई हैं। कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए तो सरकार हर मुमकिन कोशिश कर रही है। लेकिन टिक टॉक से निपटने की जिम्मेदारी यू-ट्यूबर्स और मीमर्स ने ले ली है (TIK TOK BAD DAYS BEGIN IN INDIA) । यह जिम्मेदारी कुछ इस तरह निभाई है जिसका कोई हिसाब ही नहीं है। महज एक ही सप्ताह में इस एप की रेटिंग 4.5 से गिर कर 1.2 तक पंहुच गई है। अब तो टिक टॉक का और भी बुरा हाल हो रहा है, इस एप को मई महीने में बहुत ही कम लोगों ने डाउनलोड किया है।
दरअसल टिक टॉक की रेटिंग और इसके डाउनलोग होन की वजह बने दो भाई आमिर और फैजल ने अपने टिक टॉक पर एक वीडियो पोस्ट की थी, जिसमें वह किसी लड़की पर कुछ फेंकते दिखाई दे रहे थे, जिसें एसिड माना जा रहा है, इसके बाद उनका अकाउंट तो टिक टॉक से सस्पेंड कर ही दिया गया, साथ ही उन पर केस भी चला(TIK TOK BAD DAYS BEGIN IN INDIA) । इस मामले से पहले उनके भाई आमिर सिद्दकी ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड की थी जिसमें वह टिक टॉक का कम्पैरिसन कर रहे थे और टिक टॉक को बेहतर बता रहे थे। जिसके बाद उन्हे इंडिया के सबसे बडे़ रोस्टर किंग कैरी मिनाती ने जम का उधेड़ा था।
टिक टॉक के लिए मामला तब ज्यादा खराब हो गया जब टिक टॉकर्स ने कैरी की उस वीडियो को रिपोर्ट करा कर डीलीट तक करवा दिया (TIK TOK BAD DAYS BEGIN IN INDIA) । इसके बाद से तो मीमर्स और यू-ट्यूबर्स ने टिक टॉक के खिलाफ मोर्चा ही खोल दिया और इसकी रेटिंग को गिराने का काम शुरू कर दिया।
हालांकि अब एप की रेटिंग तो ठीक हो रही है, क्योंकि प्लेस्टोर ने लोगों के रिव्यू हटाने शुरू कर दिए हैं। लेकिन लोग अब इस एप को डाउनलोड नहीं कर रहे हैं। भारत में इसके इस्तेमाल में काफी कमी आ गई है। यही नहीं इस एप पर मौजूद ऐसी ऐसी वीडियो सामने आ रही हैं, जिसमें लोग जानवरों को मार रहे हैं, रेप प्रमोट कर रहे हैं, और अश्लिलता की सारी हदें पार कर रहे हैं। अब इस एप को बैन करने की डिमांड भी बहुत तेजी से बढ़ती जा रही है।
वंही दूसरी तरफ इस एप की गिरती रेटिंग और कम होते डाउनलोड के बीच भारत की ही शॉर्ट वीडियो एप मित्रों फेमस होती जा रही है, लॉन्चिंग के एक माह में ही इसे 50 लाख लोगो ने डाउनलोड कर लिया है।
इसके अलावा टिक टॉक से अब ब्रैंड ने भी दूरी बनाना शुरू कर दिया है, जिसके बाद माना जा रहा है कि टिक टॉका का इस्तेमाल भारत में लगभग बंद ही हो जाएगा
UP Bhulekh को कहीं अलग अलग नामों से भी जाना जाता है, जैसे खेत का…
देश की आर्थिक व्यवस्था को बनाए रखने में किसानों का बहुत बड़ा योगदान रहा है।…
श्री नरेंद्र मोदी ने देश के असंगठित क्षेत्र के लोगों को राहत पहुंचाने के लिए…
Bihar Ration Card बिहार सरकार के द्वारा जारी किया गया एक Document है। यह राशन…
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही बहुत सी बातें खुल कर…
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही बॉलीवुड की दबंग अदाकारा कंगना…
This website uses cookies.