अगर आप कम रेंज में एक बेहतर मोबाइल ढूंड रहे हैं तो शायद आपकी तलाश पूरी हो गई है। आज ही यानी 11 मई 2020 को चीनी कंपनी रियलमी ने अपने एक फोन के दो वेरिएंट लॉन्च किए हैं। रियलमी नारजो10 सीरीज का यह फोन उन लोगों को बेहद पसंद आएगा जो एक छोटे बजट में बेहतरीन फोन खरीदना चाहते हैं। नारजो 10 को रियलमी 6i का रीब्रांड कहा जा रहा है। जिसे कंपनी ने मार्च म्यामांर में लॉन्च किया गया था। जबकि इस फोन को कुछ लोग रियलमी के ही सी3 मॉडल बता रहे हैं जिसे कंपनी ने थाईलैंड में लॉन्च किया था। हालांकि इस फोन को कंपनी 26 मार्च 2020 को लॉन्च करने वाली थी, लेकिन कोरोना की वजह से हुए लॉकडाउन के चलते इसकी लॉन्चिंग डेट बदल दी गई थी।
कंपनी ने REALME NARZO10 को सिंगल वैरिएंट (4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज) में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 11,999 रुपए है। यह थाट ग्रीन और थॉट व्हाइट कलर में अवेलेबल है।
रियलमी कंपनी द्वारा लॉन्च किया गया यह फोन दो वेरिएंट में उपलब्ध होगा, इसका पहला वेरिएंट 3जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा। फोन का डिस्प्ले 6.5 इंच का होगा,इसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में 5000 एमएच की दमदार बैटरी दी गई है।
फोन में रियर कैमरा 12MP(मेन सेंसर)+2MP(पोर्ट्रेट सेंसर)+2MP(मैक्रो शूटर) दिया गया है। जबकि इसकी फ्रंट कैमरा 5MP (सपोर्ट फुल एचडी 1080 पिक्सल रिकॉर्डिंग@30fps फ्रेम रेट) है। इसके अलावा फोन लेट्स्टे एंड्रोयड के साथ मिलेगा। इसकी कीमत महज 8499 रूपए होगा।
REALME NARZO10 के दूसरे वेरिएंट में 4 जीबी रैम और 128 जीबी का स्टोरेज दिया गया है, जिसमें ज्यादातर फीचर इसके पहेल वेरिएंट से मिलते जुलते ही हैं, इन दोनो फोन की डिस्प्ले साइज सेम है, नारजो 10 में रियर कैमरा 48MP(मेनसेंसर)+8MP(119 डिग्री व्यू अल्ट्रा वाइड लेंस)+2MP(मोनोक्रोम पोर्ट्रेट सेंसर)+2MP(मैक्रो शूटर) दिए गए हैं। इसके अलावा फोन में फ्रंट कैमरा 16MP दिया गया है।
वंही फोन की बैटरी तो 5000एमएच की ही है लेकिन इस वेरिएंट के साथ 18वाल्ट का क्विक चार्जर दिया गया है। इस वेरिएंट की कीमत 11999 रूपए रखी गई।
UP Bhulekh को कहीं अलग अलग नामों से भी जाना जाता है, जैसे खेत का…
देश की आर्थिक व्यवस्था को बनाए रखने में किसानों का बहुत बड़ा योगदान रहा है।…
श्री नरेंद्र मोदी ने देश के असंगठित क्षेत्र के लोगों को राहत पहुंचाने के लिए…
Bihar Ration Card बिहार सरकार के द्वारा जारी किया गया एक Document है। यह राशन…
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही बहुत सी बातें खुल कर…
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही बॉलीवुड की दबंग अदाकारा कंगना…
This website uses cookies.