कोरोना वायरस की वजह से सभी काम काज ठप पड़े हैं ऐसा ही कुछ खेल जगत में भी हुआ है। खेल जगत की सभी प्रतियोगिताएं या तो रोक दी गई है या फिर अगले साल के लिए टाल दी गई हैं। ऐसे में भारत में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला खेल क्रिकेट भी इसकी बराबर मार झेल रहा है। खिलाड़ी अपने घरों में बंद है जिसकी वजह से वह कुछ खास एक्सरसाइज या प्रेक्टिस नहीं कर पा रहे हैं। लेकिन भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली अब भी अपनी सेहत और फिटनेस का पूरा ध्यान रखे हुए हैं(VIRAT KOHLI POST HIS WORKOUT VIDEO ON INSTAGRAM)। हाल ही में कोहली ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियों भी शेयर किया है जिसमे वह रनिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं (VIRAT KOHLI POST HIS WORKOUT VIDEO ON INSTAGRAM)।
अपनी इस इंस्टा पोस्ट में उन्होने रनिंग की वीडियो तो शेयर की ही है (VIRAT KOHLI POST HIS WORKOUT VIDEO ON INSTAGRAM), साथ ही उन्होने इसमें प्रेरणा देने वाला कैप्शन भी लिखा है। कोहली ने लिखा है कि ‘‘काम करना ही जीने का तरीका है। यह किसी प्रोफेशन की जरूरत नहीं…. पसंद आपकी है।’’ इस पर भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कमेंट भी किया है उन्होने लिखा है कि मस्त भाई लगे रहो। कोहली द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक कई लाखों लोग देख चुके हैं।
आपको बता दें कोरोना की वजह से अब तक कई सीरीज टाली जा चुकी हैं। साथ ही इसी साल होने वाले टी-20 विश्वकप पर ही कोरोना की तलवार लटक रही है। बताया जा रहा है कि इस साल होने वाल टी-20 विश्वकप यो तो टाल दिया जाएगा या फिर खाली स्टेडियम में खेला जाएगा। जबकि इस साल के आईपीएल को तो अब तक टाला जा ही चुका है, अब यह कह पाना मुश्किल है कि इस साल आईपीएल होगा या नहीं। हालांकि भारतीय क्रिकेट टीम 18 मई 2020 से फिर प्रेक्टिस करने नेट्स में पंहुच जाएगी।
UP Bhulekh को कहीं अलग अलग नामों से भी जाना जाता है, जैसे खेत का…
देश की आर्थिक व्यवस्था को बनाए रखने में किसानों का बहुत बड़ा योगदान रहा है।…
श्री नरेंद्र मोदी ने देश के असंगठित क्षेत्र के लोगों को राहत पहुंचाने के लिए…
Bihar Ration Card बिहार सरकार के द्वारा जारी किया गया एक Document है। यह राशन…
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही बहुत सी बातें खुल कर…
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही बॉलीवुड की दबंग अदाकारा कंगना…
This website uses cookies.