रिलेशनशिप में जैसे जैसे वक्त बीतना शुरू होता है रिश्तों में अक्सर तनातनी दिखने लगती है। यूं तो शादी जिंदगी का एक बहुत अहम फैंसला है इसलिए सोच समझकर ही अपना पार्टनर चुनना चाहिए। लेकिन फिर भी लड़ाई झगड़े हो ही जाते हैं और यह झगड़े कब बड़ा मोड़ ले लेते हैं यह पता ही नहीं चलता, कब छोटे छोटे झगड़े तलाक की दहलीज पर आ खड़े होते हैं यह समझ ही नहीं आता। इसमें कभी किसी एक साइड की गलती नहीं होती यह तो हम जानते हैं लेकिन एक दूसरे के ऊपर आरोप लगाते हुए न हम चीजे सुधारने की कोशिश करते हैं, ना ही एक दूसरे को समझने की। ऐसे में अगर आप भी कपल्स हैं और अपने ऱिश्तें में सुधार चाहते हैं तो हमारे द्वारा दी गई यह टिप्स फॉलों करें।
रिलेशनशिप में अक्सर बात छोटे झगड़ो से शुरू होती है, अक्सर आपका पार्टनर कोई गलती करता है, और आप उस पर चिल्लाना या डांटना शुरू कर देते हैं और इस बीच उन्हे आपकी किसी बात का बूरा लग जाता है। ध्यान रहें एक दूसरे का हर काम में हाथ बंटाएं इससे दोनो का रिश्ता हमेशा बरकरार रहेगा। साथ ही अगर आपका पार्टनर गुस्सा है तो आप उससे गुस्सा ना हो बल्कि उनकी बातों पर हां कर दें और गुस्सा ठंडा होने पर अपना पक्ष रखें।
लड़ाई झगड़े के समय भी अगर सीमाएं तय की गई हों तो आपका पार्टनर कभी बुरा नहीं मानेगा। पहले तो इस बात का ध्यान रखें कि गुस्से में उनसे ऐसा कुछ ना कह दें, जिससे उनके दिल को ठेस पंहुचे। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें की आप झगड़े के बीच पार्टनर से तू तड़ाके से बात ना करें। बल्कि इस समय भी अपनी जुबान पर आप जैसे शब्दों का ही प्रयोग करें। इससे आपका पार्टनर आपकी और ज्यादा रिसपेक्ट करने लगेगा।
रिश्ते में जलन की भावना कभी भी पैदा हो सकती है, चाहे आपके किसी अन्य शख्स से बात करने पर या किसी की तारीफ करने पर। अगर आप कुछ भी ऐसा फील करें तो अपने पार्टनर को जरूर बताएं यह भावनाएं छिपाने से आप दोनो के बीच दूरियां ही बढ़ेगी। उनके दोस्त बनें और उनसे बात करें उन्हे सीधा समझाना शुरू ना करें पहले उनका पक्ष जरूर जान लें। फिर उन्हे समझाएं
अपनी बीती जिंदगी में अगर आपका कोई पार्टनर रहा हो, तो भूल से भी उसके बारे में ना अच्छी और ना ही खराब बात करें। आप केवल अपने पार्टनर के साथ अपने वर्तमान और भविष्य को लेकर ही बात करें। पास्ट को लेकर नहीं। इस तरह आप अपने रिश्ते में ताल मेल ला पाएंगे।
प्रधानमंत्री कृषि अनुदान योजना मध्यप्रदेश 2021 मध्य प्रदेश किसान अनुदान योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश…
महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्रदेश में महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए माझी कन्या भाग्यश्री…
UP Bhulekh को कहीं अलग अलग नामों से भी जाना जाता है, जैसे खेत का…
देश की आर्थिक व्यवस्था को बनाए रखने में किसानों का बहुत बड़ा योगदान रहा है।…
श्री नरेंद्र मोदी ने देश के असंगठित क्षेत्र के लोगों को राहत पहुंचाने के लिए…
Bihar Ration Card बिहार सरकार के द्वारा जारी किया गया एक Document है। यह राशन…
This website uses cookies.