देश में तापमान हर रोज बढ़ता जा रहा है। देश के कई राज्यों में तापमान 45 डिग्री भी पार कर चुका है। वंही इस तापमान के चलते उत्तराखंड के जंगलों में भी आग लग गई है। 15 फरवरी के फायर सीजन शुरू होने के बाद से लेकर अब तक 110.5 हेक्टेयर से ज्यादा क्षेत्र को नुकसान पंहुचा चुकी है। इसी बीच सोशल मीडिया पर दो तस्वीरे बहुत तेजी से वायरल हो रही हैं, जिन्हे उत्तराखंड के जंगलों का बताया जा रहा है। इन तस्वीरों में जंगल की भयंकर आग दिखाई दे रही है(VIRAL PHOTOS IN THE NAME OF UTTARAKHAND FORESTS)। तस्वीरों के साथ लोग यह भी लिख रहे हैं कि उत्तराखंड में लगी आग के लिए प्रार्थना करें।
यूं यह लगभग हर साल ह उत्तराखंड के जंगलों में आग लग जाती है, जिससे जंगलों को बहुत नकुसान भी होता है, लेकिन यह दोनो ही तस्वीर ताजा समय की नहीं है (VIRAL PHOTOS IN THE NAME OF UTTARAKHAND FORESTS)। जबकि इनमें से एक तस्वीरो तो केलिफोर्नियां की है।
जब हमने इन वायरल तस्वीरों का सच जानने की कोशिश की तो पता चला की इनमें से एक तस्वीर केलिफोर्नियां के जंगलों की है, जिसे आज से तीन साल पहले गेटी इमेजेस साइट के लिए फोटो ग्राफर डिविड मैकन्यू ने खीचा था। यह तस्वीर कोलंबिया मैगजीन में क्लाइमेट चेंज के एक लेख के साथ छापी गई है (VIRAL PHOTOS IN THE NAME OF UTTARAKHAND FORESTS)।
जबकि दूसरी तस्वीर जो इसी के साथ सबसे अधिक शेयर की जा रही है वह है तो उत्तराखंड की ही। लेकिन वह आज की नहीं बल्कि चार साल पहले की तस्वीर है। इस तस्वीर को फोटोग्राफर अनुप शाह ने लिया था।
वंही इसके अलावा ऐसी कई तस्वीरें है जिन्हे उतराखंड के जंगलों का बताया जा रहा है,लेकिन इनमें से कोई तस्वीर ताजा समय की और कुछ तो भारत की ही नहीं हैं। इस बात की पुष्टि पीआईबी उत्तराखंड द्वारा की गई है। पीआईबी द्वारा ट्वीट करके इन तस्वीरों को फर्जी बताया गया है(VIRAL PHOTOS IN THE NAME OF UTTARAKHAND FORESTS)।
प्रधानमंत्री कृषि अनुदान योजना मध्यप्रदेश 2021 मध्य प्रदेश किसान अनुदान योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश…
महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्रदेश में महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए माझी कन्या भाग्यश्री…
UP Bhulekh को कहीं अलग अलग नामों से भी जाना जाता है, जैसे खेत का…
देश की आर्थिक व्यवस्था को बनाए रखने में किसानों का बहुत बड़ा योगदान रहा है।…
श्री नरेंद्र मोदी ने देश के असंगठित क्षेत्र के लोगों को राहत पहुंचाने के लिए…
Bihar Ration Card बिहार सरकार के द्वारा जारी किया गया एक Document है। यह राशन…
This website uses cookies.