कोरोना वायरस की इस महामारी के बीच अफवाहों का दौर तो जैसे थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। हाल ही में सोशल मीडिया पर गृह मंत्री के अकाउंट के नाम से एक स्क्रीन शॉट बहुत वायरल हो रहा था, जिसमें यह दावा किया जा रहा था कि गृह मंत्री अमित शाह को बोन कैंसर हो गया है (HOME MINISTER BONE CANCER SOCIAL MEDIA POST TRUTH)।पोस्ट बिलकुल आधिकारिक अकाउंट की तरह ही दिख रहा था जिसके बाद लोगों ने सच मान लिया, कुछ ने इस पोस्ट पर खुशी तक जता डाली, उन्होने डिटेंशन सेंटर की बात कह कर यह तक कह डाला कि यह लोगों की बददुआ का असर हैं। हालांकि इस पोस्ट की सच्चाई पर से तब पर्दा उठ गया, जब खुद अमित शाह ने इसे झूठा बताया और लोगों को नसीहत दी।
सोशल मीडिया साइट पर इस पोस्ट को लोग घड़ल्ले से शेयर कर रहे थे, इस पोस्ट में यह लिखा था कि‘मेरे देश की जनता मेरे द्वारा उठाया गया हर एक कदम देश हित में रही रहा है, मेरा किसी जाती यह धर्म विशेष के व्यक्ति से कोई दुश्मनी नहीं है, कुछ दिनों से बिगड़े स्वास्थ्य के चलते मैं देश की जनता की सेवा नहीं कर पा रहा हूं, यह बताते हुए दुख हो रहा है, मुझे गले के पिछले हिस्से में कैसर हुआ हैं, मै आशा करता हूं, रमजान के इस मुबारक महीने में मुस्लिम समाज के लोग भी मेरे स्वास्थ के दुआ करेंगे और जल्द ही स्वस्थ हो कर आपकी सेवा करूंगा’। इसी पोस्ट के नीचे बहुत से कमेंट भी किए गए थे जिसमें लोगों ने यह तक कहा थाी कि यह बददुआ का असर है। हालांकि गृह मंत्री के ट्वीट(HOME MINISTER BONE CANCER SOCIAL MEDIA POST TRUTH) के बाद इसके फर्जी होने पर मोहर लग गई है।
अमित शाह ने अपने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें अफवाह से पर्दा उठाया है। उन्होने इसमें लोगों को यह भरोसा दिलाया कि वह पूरी तरह स्वस्थ है और अपने काम में लगे हुए हैं, साथ ही इस पर यह तक कंहा कि हिंदु मान्यताओं का हवाला देते हुए कहा कि इस तरह की अफवाहें स्वास्थ को और मजबूत बनाती हैं। इसके अलावा उन्होने अपने शुक्ष चिंतकों का आभार भी वय्क्त किया और जो लोग ऐसी अफवाह फैला रहे हैं उन्हे अपना काम करने की सलाह दी है।
इस पोस्ट के मुख्य चार लोगों को अहमदाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।
UP Bhulekh को कहीं अलग अलग नामों से भी जाना जाता है, जैसे खेत का…
देश की आर्थिक व्यवस्था को बनाए रखने में किसानों का बहुत बड़ा योगदान रहा है।…
श्री नरेंद्र मोदी ने देश के असंगठित क्षेत्र के लोगों को राहत पहुंचाने के लिए…
Bihar Ration Card बिहार सरकार के द्वारा जारी किया गया एक Document है। यह राशन…
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही बहुत सी बातें खुल कर…
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही बॉलीवुड की दबंग अदाकारा कंगना…
This website uses cookies.