कोरोना वायरस के कहर के बीच मोदी जी द्वारा पूरे भारत देश को स्वदेशी अपनाने के हिदायत दी है। इस दौरान भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 20 लाख करोड़ रूपए के पैकेज का भी ऐलान किया है। लेकिन इसी पर आधारित एक फिल्म भी है जो ठीक स्वदेशी अपनाने को कहती है और उसका महत्व भी बताती है (WAAH ZINDAGI MOVIE SUPPORT MAKE IN INDIA SCHEME)। अशोक चौधरी और निर्देशक दिनेश एस. यादव वाह जिंदगी नाम की एक फिल्म ला रहे हैं। जो मोदी जी के मिश्न मेक इन इंडिया से हूबहू मेल खाती दिखाई दे रही है।
अशोक चौधरी द्वारा निर्मित फिल्म वाह जिंदगी मेंक इन इंडिया की हिमायती बताई गई है। यह फिल्म एक ऐसे शख्स पर आधारित है जो अपने अतीत से परेशान होकर खुद की ही खोज में निकल जाता है। इस दौरान वह अपने देश में ही नई नई चीजो के निर्माण के सफर पर निकल पड़ता है और भारत में नई वस्तुएं बनाने का काम करता है। इस सबके बाद उसे चीनी कंपनियों से दो दो हाथ करने की नौबत आ जाती है। जैसे कि आज हमारे देश की हालत है, हम सस्ते के चलते चीनी सामान खरीद लेते हैं और स्वदेशी को छोड़ विदेशी चीजों को जाने अंजाने आगे बढ़ाने लग जाते हैं( WAAH ZINDAGI MOVIE SUPPORT MAKE IN INDIA SCHEME)।
वाह जिंदगी के निर्देशक दिनेश एस. यादव ने किया है। फिल्म में संजय मिश्रा, विजय राज, नवीन कस्तूरिया, प्लाबिता बोरथाकर जैसे एक्टर अपने अभिनय का जौहर साबित करते दिखाई देंगे। इससे पहले भी अशोक चौधरी और निर्देशक दिनेश एस.यादव एक साथ टर्टल फिल्म पर काम कर चुके हैं जिसे जनता का बहुत साथ मिला था। इस फिल्म को राजस्थान के पानी के संकट पर बनाया गया था और टर्टल फिल्म को राष्ट्रीय पुरूस्कार भी दिया गया था।
वैसे तो इस फिलम को थिएटर में रिलीज किए जाने का प्लान बनाया गया था लेकिन कोरोना के चलते ऐसा बताया जा रहा है कि इसे थिएटर की ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कराया जा सकता है
प्रधानमंत्री कृषि अनुदान योजना मध्यप्रदेश 2021 मध्य प्रदेश किसान अनुदान योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश…
महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्रदेश में महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए माझी कन्या भाग्यश्री…
UP Bhulekh को कहीं अलग अलग नामों से भी जाना जाता है, जैसे खेत का…
देश की आर्थिक व्यवस्था को बनाए रखने में किसानों का बहुत बड़ा योगदान रहा है।…
श्री नरेंद्र मोदी ने देश के असंगठित क्षेत्र के लोगों को राहत पहुंचाने के लिए…
Bihar Ration Card बिहार सरकार के द्वारा जारी किया गया एक Document है। यह राशन…
This website uses cookies.