बॉलीवुड में काम करने वाले सभी सितारे एक बात को तो बखूबी समझते हैं कि उनकी एक गलती लोगों को उन्हे ट्रोल करने का मौका दे देती ही। लेकिन बावजूद इसके कई बार बॉलीवुड के सितारे कुछ गलतियां कर ही देते हैं। ऐसी ही एक गलती पर आज एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा मंथन करती दिखाई दी। सोनाक्षी सिन्हा ने आर्ट ऑफ लिविंग के फाउंडर श्री श्री रवि शंकर के साथ ऑनलाइन सेशन में बातचीत के दौरान खुद के साथ हो रही ट्रोलिंग (SONAKSHI HURT BECAUSE OF TROLLING) पर बात की। उन्होंने बताया की कौन बनेगा करोड़ पति(केबीसी) के शो के दौरान मुझसे और मेंरे सहभागी से रामायण में संजीवनी बूटी से संबंधित सवाल पूछा गया था, जिस पर हम ब्लैंक हो गए थे।
दरअसल यह किस्सा है केबीसी के एक एपिसोड का जंहा सोनाक्षी सिन्हा और रूमा देवी से संजीवीनी बूटी को लेकर एक सवाल पूछा गया था, जिसका जवाब उन्होने गलत दिया था। जिस पर शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने भी सोनाक्षी को डांट लगाई थी। ऐसा इसलिए भी अधिक हुआ क्योंकि सोनाक्षी के घर का नाम रामायण हैं, वंही उनके पिता का नाम राम के छोटे भाई पर रखा गया है, इसके अलावा उनके भाई को नाम लव कुश के नाम पर रखा गया है। जैसे ही यह शो प्रसारित हुआ ट्रोलर को तो सोनाक्षी (SONAKSHI HURT BECAUSE OF TROLLING) की टांग खीचने का मौका मिल गया हो। हालांकि इस बात को 6 महीने के करीब हो चुके हैं। लेकिन फिर भी ट्रोलर उन्हे ट्रोल करना नहीं छोड़ रहे हैं।
इसी वाक्य को सोनाक्षी ने श्री श्री शंकर के साथ साझा किया। उन्होने अपनी इस वीडियों कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि यह चीज मेंरे लिए सच में बेहद र्शमिंदगी भरी थी क्योंकि हम बचपन से ही रामायण सुनते हुए बड़े हुए हैं, लेकिन इसे सुने हुए अब वक्त बीत गया है। लिहाजा जैसे ही यह सवाल पुछा गया वह ब्लैंक हो गई, और गलत जवाब दे दिया। उन्होने यह भी बताया कि इस बात को बीते एक लंबा अरसा हो गया है लेकिन फिर भी लोग उन्हो ट्रोल करते ही रहते हैं। उन्होंने बताया कि इस तरह बार बार ट्रोल होने पर अब उन्हे बुरा लगने लगा है (SONAKSHI HURT BECAUSE OF TROLLING)।
प्रधानमंत्री कृषि अनुदान योजना मध्यप्रदेश 2021 मध्य प्रदेश किसान अनुदान योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश…
महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्रदेश में महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए माझी कन्या भाग्यश्री…
UP Bhulekh को कहीं अलग अलग नामों से भी जाना जाता है, जैसे खेत का…
देश की आर्थिक व्यवस्था को बनाए रखने में किसानों का बहुत बड़ा योगदान रहा है।…
श्री नरेंद्र मोदी ने देश के असंगठित क्षेत्र के लोगों को राहत पहुंचाने के लिए…
Bihar Ration Card बिहार सरकार के द्वारा जारी किया गया एक Document है। यह राशन…
This website uses cookies.