बॉलीवुड के बजरंगी भाईजान अपने कारोबार को दिन रात बढ़ाते दिखाई दे रहे हैं। सलमान खान अब तक अपने कई ब्रांड लॉन्च कर चुके हैं, जिनमें से क्लॉथिंग, फिटनेस इक्वीपमेंट, जिम और साइकिल ब्रांड शामिल हैं। अब ईद के मौके पर उन्होंने अपना नया ब्रांड और प्रोडक्ट लॉन्च किया है। 54 साल के सलमान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर FRSH नाम के ब्रांड को लॉन्च किया है(SALMAN KHAN LAUNCH HIS NEW BRAND FRSH)। इसमें सबसे पहले सैनेटाइजर को लॉन्च किया गया है। वंही जल्द ही इसमें कई और प्रोडक्ट लॉन्च किए जाएंगे आइए जानते हैं क्या है यह ब्रांड
सलमान ने अपने आफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपने इस नए ब्रांड FRSH के बारे में बताते दिख रहे हैं। सलमान ने इसी के साथ लिखा कि नया ग्रूमिंग और पर्सनल केयर ब्रांड फ्रेश लॉन्च कर रहा हूं। यही है आपका मेरा हम सबका ब्रांड, जो लाएगा आप तक बेहतरीन प्रोडक्टस। उन्होने आगे लिखा कि सैनेटाइजर्स आ चुके हैं(SALMAN KHAN LAUNCH HIS NEW BRAND FRSH)। इसके अलावा उन्होने इस ब्रांड की साइट का लिंक भी शेयर किया जिससे जा कर आप इस सैनेटाइजर या अन्य प्रोडक्ट खरीद पाओ।
सलमान ने अपनी इस वीडियो में यह भी बताया कि आखिर क्यों वो सबसे पहले सैनेटाइडर लॉन्च कर रहे हैं इस पर उन्होंने कहा कि पहले वह डियोड्रेंट्स लॉन्च करने वाले थे। लेकिन वर्तमान समय की जरूरत को समझते हुए सैनेटाइजर लॉन्च किया गया है। हालांकि वह जल्द ही इसमें कई तरह के प्रोडक्ट लाने वाले हैं। जिनमें डियोड्रेंट, बॉडी वाइप्स और परफ्यूम जैसे कई शामिल होंगे।
सलमान ने फ्रेश ब्रांड की शुरूआत पूर्व टेनिस प्लेयर महेश भूपति के साथ मिलकर की है,बताया जा रहा है कि वह बीते एक साल से इस पर काम कर रहे थे(SALMAN KHAN LAUNCH HIS NEW BRAND FRSH)।
ज्ञात हो की सलमान अक्सर हर ईद पर अपने फैन्स को फिलम् का तौहफा देते थे। लेकिन कोरोना के चलते सब कुछ बंद किया गया है और सिनेमा हॉल नहीं खुल रहे इसलिए वह अपनी फिल्म रिलीज नहीं कर पा रहे।
प्रधानमंत्री कृषि अनुदान योजना मध्यप्रदेश 2021 मध्य प्रदेश किसान अनुदान योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश…
महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्रदेश में महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए माझी कन्या भाग्यश्री…
UP Bhulekh को कहीं अलग अलग नामों से भी जाना जाता है, जैसे खेत का…
देश की आर्थिक व्यवस्था को बनाए रखने में किसानों का बहुत बड़ा योगदान रहा है।…
श्री नरेंद्र मोदी ने देश के असंगठित क्षेत्र के लोगों को राहत पहुंचाने के लिए…
Bihar Ration Card बिहार सरकार के द्वारा जारी किया गया एक Document है। यह राशन…
This website uses cookies.