कोरोना के इस समय में एक के बाद एक अर्थव्यवस्था को जो नुकसान हो रहा है, उसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ना भी शुरू हो गया है। कोरोना में नुकसान के चलते देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने आम लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। एसबीआई ने आज यानी 27 मई 2020 को एफडी पर दिए जाने वाले इंटरेस्ट को कम कर दिया है(STATE BANK OF INDIA AGAIN REDUCE RATE OF INTEREST ON FIXED DEPOSIT)। नई दरे आज से ही लागू कर दी गई है। एसबीआई ने सभी अवधि की दरों में 0.40 प्रतिशत तक की कटौती की है।
यही नहीं एसबीआई ने 2 करोड़ और उससे अधिक की बल्क एफडी पर भी 50 बीपीएस तक की कटौती की है। इस श्रेणी में बैंक अधिकतम तीन फीसदी ब्याज का लाभ ही देगा(STATE BANK OF INDIA AGAIN REDUCE RATE OF INTEREST ON FIXED DEPOSIT)। ज्ञात हो कि कोरोना समय में यह दूसरी बार है जब एसबीआई ने एफडी पर मिलने वाली ब्याज दरो में कटौती की है।
कोरोना के इस समय में यह गाज सेविंग अकाउंट पर भी गिर चुकी है। इससे पहले एसबीआई ने एफडी में जंहा 0.20 प्रतिशत तक की कटौती की थी(STATE BANK OF INDIA AGAIN REDUCE RATE OF INTEREST ON FIXED DEPOSIT)। वंही बचत खातो पर भी दिया जाने वाला ब्याज घटा दिया गया था। पहले जंहा लोगों को बचत खातों पर 3 फिसदी तक ब्याज दिया जाता था, वंही आज यह दर 2.75 फीसदी हो गया है। यानी 25 फीसदी ब्याज दर सेविंग अकाउंट पर भी कम किया गया है।
आपको बता दें कोरोना वायरस के दौरान हुए लॉकडाउन में बैंकों की हालत भी खराब कर दी है, जिसका सबसे बड़ा कारण यह है कि बैंक ग्राहको से किश्तों की और क्रेडिट कार्ड के बिल वसूल ही नहीं पा रहा है। जिसका सीधा असर बैंको के वित्तीय ढांचों पर पड़ रहा है।
UP Bhulekh को कहीं अलग अलग नामों से भी जाना जाता है, जैसे खेत का…
देश की आर्थिक व्यवस्था को बनाए रखने में किसानों का बहुत बड़ा योगदान रहा है।…
श्री नरेंद्र मोदी ने देश के असंगठित क्षेत्र के लोगों को राहत पहुंचाने के लिए…
Bihar Ration Card बिहार सरकार के द्वारा जारी किया गया एक Document है। यह राशन…
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही बहुत सी बातें खुल कर…
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही बॉलीवुड की दबंग अदाकारा कंगना…
This website uses cookies.