कोरोना वायरस के इस दौर ने इंसानों को उस हर चीज की वेल्यू करना सीखा दिया है, जिसके लिए वह बेहद लापरवाह हुआ करते थे। एक बहुत ही लोकप्रिय विचार है पैसे को लेकर, जिसमें पैसा कहता है ‘आप मुझे आज बचाओं कल मैं आपको बचाउंगा’ और यह बात सच भी है। आज अगर इस वक्त में सबसे काम कोई चीज आ रही है तो वह है हमारा बचाया हुआ पैसा (SECURE YOUR FUTURE) । यह समय इस बात की भी सीख देता है कि हमे आने वाले समय के लिए अभी से अपनी आर्थिक स्थिति और तौर तरीकों को बदलना होगा, तभी हम भविष्य के लिए तैयार हो पाएंगे(SECURE YOUR FUTURE)। कुछ टिप्स जो आपको कोरोना के साथ या उसके बाद बदलनी ही चाहिए।
आप कितना कमाते है और वह पैसा कंहा कंहा खर्च होता है। क्या आप बेफिजूल का खर्च बहुत करते हैं और इसकी वजह से बाद में परेशानी में पड़ जाते हैं, अगर ऐसा है तो आज ही इसे बदलें। क्या आपका बीमा सही है, क्या उससे आपको भविष्य में पर्याप्त लाभ मिल पाएंगे, कुल मिला कर अपनी स्थिति का पूरां आंकलन करें और आज से ही प्लान करें।
भविष्य के लिए आज से ही निवेश करें सरकार द्वारा चलाई जा रही स्कीम हो, या फिर म्यूचुअल फंड शेयर और अन्य सेक्टर्स याद रखें पैसा और समय केवल निवेश के लिए है।
कोरोना समय में आपके घर खर्च काफी कम हो गए होंगे, इससे यह पता चलता है कि आपको अधिक खर्चे की केवल आदत थी तो अब समय आ गया है इस पर लगाम बनाए रखें। अगर हो सकें तो अपने घर के काम करने की खुद आदत डालें। पैसा इसी तरह बचाएं, उन्ही चीजो पर पैसा खर्च करें जो जरूरी हैं, गैर जरूरी चीजों पर खर्च बंद कर दें।
आप अक्सर नो कॉस्ट ईएमआई पर सामान खरीदते होंगे और सोचते होंगे कि पैसा भी कम कम जा रहा है और सामन भी मिल रहा है, तो बता दू आप बिलकुल गलत सोच रहे हैं। किश्तो पर सामान लेने की आदत छोड़ दें इससे आपको एमआरपी से अधिक ही पैसा खर्च करना होता है, चाहे फाइल चार्ज बोलों या बैंक की प्रोसेसिंग फीस।
क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बिलकुल ना करें और अगर करतें हैं तो इन्हे बंद करा दें, यह आपके लिए बड़ी समस्या बना जाएंगे।
प्रधानमंत्री कृषि अनुदान योजना मध्यप्रदेश 2021 मध्य प्रदेश किसान अनुदान योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश…
महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्रदेश में महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए माझी कन्या भाग्यश्री…
UP Bhulekh को कहीं अलग अलग नामों से भी जाना जाता है, जैसे खेत का…
देश की आर्थिक व्यवस्था को बनाए रखने में किसानों का बहुत बड़ा योगदान रहा है।…
श्री नरेंद्र मोदी ने देश के असंगठित क्षेत्र के लोगों को राहत पहुंचाने के लिए…
Bihar Ration Card बिहार सरकार के द्वारा जारी किया गया एक Document है। यह राशन…
This website uses cookies.