हमारे देश में CREDIT CARD का चलन बीते लंबे समय से बेहद बढ़ गया है, आज देश में मध्यवर्गीय परिवार और युवा ज्यादातर CREDIT CARD का इस्तेमाल करते दिखाई देते हैं। इस्तेमाल करें भी क्यों न, यह आपके पास पैसा ना होने की सूरत में, आपके बेहद काम आता है। आप इस कार्ड के जरिए जितना भी पैसा खर्च करते हैं यह आपको एक निश्चित समय में चुकाना होता है। यह समय सीमा 30 दिन की होती है, अगर आप इससे अधिक समय लेते हैं तो आपको खर्च किए हुए पैसो पर ब्याज भी भरना पड़ता है। लेकिन क्रेडिट कार्ड बनवाते समय और इसके इस्तेमाल करते समय हमे कुछ बातों का ध्यान ऱखना बेहद जरूरी होता है। है आइए जानते हैं क्या है वह बातें।
CREDIT CARD बैंकों द्वार ही जारी किया जाता है। यह एक प्लासटिक मनी है, बैंक आपको आपकी आय के मुताबिक यह कार्ड इशू करता है। यह एक प्रकार का लोन ही होता है, लेकिन इसे आप तभी चुकाते हो जब आप इसका इस्तेमाल करते हो। अगर आपने इसका इस्तेमाल नहीं किया तो, आपको कोई पैसा चुकाने की जरूरत नहीं होती। CREDIT CARD लेते समय ध्यान रखने वाली बातें।
जब भी आप CREDIT CARD लें तो इस बात का ध्यान जरूर रखे कि उस पर किसी तरह की कोई सालाना फीस ना हो, या फिर अगर फीस हो तो वह लाइफ टाइम फीस हो, आपको हर साल फीस का भुगतान ना करना पड़े।
क्रेडिट कार्ड लेते समय इस बात का ध्यान जरूर रखें कि इसमे आपको ईमआई का विक्लप दिया गया हो। क्योंकि अगर आप कभी ज्यादा पैसा खर्च कर दे तो आप उसे किश्तो में चुका सकें।
क्रेडिट कार्ड पर कितने रिवार्ड प्वाइंट्स मिलेंगे बैंक हर स्वाइप पर किताना चार्ज काटेगा। यह बाते भी पता कर लें। कार्ड पर मूवी टिकट और अन्य क्या ऑफर हैं यह भी जान लें, ध्यान रहें यह जरूर पूछें कि इन पर किसी तरह का कोई चार्ज तो नहीं वसूला जाएगा।
कार्ड लेते समय अक्सर बैंक कर्मचारी आपको महंग कार्ड प्रोटेक्शन प्लान दे देते हैं, ऐसे किसी भी प्लान को तब ही लें जब आप बहुत ज्यादा लापरवाह हों और अपनी चीजे खो देते हों।
प्रधानमंत्री कृषि अनुदान योजना मध्यप्रदेश 2021 मध्य प्रदेश किसान अनुदान योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश…
महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्रदेश में महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए माझी कन्या भाग्यश्री…
UP Bhulekh को कहीं अलग अलग नामों से भी जाना जाता है, जैसे खेत का…
देश की आर्थिक व्यवस्था को बनाए रखने में किसानों का बहुत बड़ा योगदान रहा है।…
श्री नरेंद्र मोदी ने देश के असंगठित क्षेत्र के लोगों को राहत पहुंचाने के लिए…
Bihar Ration Card बिहार सरकार के द्वारा जारी किया गया एक Document है। यह राशन…
This website uses cookies.