कोरोना का असर देश में पैदा होने वाले रोजगार पर पड़ेगा इस बात का अंदेशा तो बहुत पहले से ही लगाय जा रहा था। अब इस पर पेशेवर सेवाओं की फर्म केपीएमजी ने अपनी रिसर्च सामने रख दी है। इसमे बताया गया है कि देश की लगभग 66 फिसदी कंपनियों ने नई भर्तियां फिलहाल टाल दी हैं। हालांकि इसमे आईटी कंपनियों और उपभोक्ता वस्तु बनाने वाली ज्यादातर कंपनियां ने यह साफ कर दिया है कि वह नई भर्तियां करती रहेंगी। लेकिन जो भी लोग अपने सैलरी(NO SALARY INCREMENT IN 2020) में इजाफा चाहते थे उनके लिए एक बूरी खबर है। बतााय जा रहा है कि देश की 30 फीसदी कंपनियों ने वेतन का बचट घटा दिया है। वंही 50 फीसदी संस्थानो नें अपने बजट को ना तो बढ़ाया है और ना ही घटाया है। कंपनियों के इस तरफ के फैसले देख कर मालूम होता है कि यह साल उद्योग जगत के लिए कुछ अच्छा नहीं रहेगा। साथ ही इसकी मार उन कर्मचारियों पर भी पड़ेगी, जो अपनी सैलरी में इजाफा चाहते थे।
कंपनियों में काम कर रहे वह कर्मचारी जो एक लंबे समय से अपने वेतन में वृदधि की चाह रखते थे, या बोनस और इंसेंटिव के जरिए अच्छी कमाई करते थे। उनके लिए भी यह बूरी खबर हैं। इन सेक्टर में काम करने वाले लोगों को नहीं होगा इस साल कोई लाभ। एडवाइजरी, ऑटोमोबाइल, शिक्षा एनर्जी, तेल एंव गैस सेकटर के 40 फीसदी से ज्यादा संस्थानो ने अपने कर्मचारियों की वेतन वृद्धि (NO SALARY INCREMENT IN 2020) के फैसे को टालने का निर्णय लिया गया है। वंही सर्वे में शामिल 22 कंपनियों का यह भी कहना है कि अगर कोरोना वायसर का संक्रमण इसी तरह बढ़ता रहा और काम में तेजी नहीं आई तो उन्हे कर्मचारियों के इन्सेंटिव को रोकना पड़ सकता है।
केपीएमजी की रिपोर्ट के अनुसार करीब 80 फीसदी संगठनों ने कर्मचारियों को दिए जाने वाले स्वास्थ्य बीमा के लाभो में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है। इसके अलावा देश की बहुत सी कंपनियां वर्क फ्रॉम होम का विक्लप दे रही हैं। साथ ही 30 फीसदी कंपनियां अभी अपने लाभो की समीक्षा कर रही हैं।
प्रधानमंत्री कृषि अनुदान योजना मध्यप्रदेश 2021 मध्य प्रदेश किसान अनुदान योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश…
महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्रदेश में महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए माझी कन्या भाग्यश्री…
UP Bhulekh को कहीं अलग अलग नामों से भी जाना जाता है, जैसे खेत का…
देश की आर्थिक व्यवस्था को बनाए रखने में किसानों का बहुत बड़ा योगदान रहा है।…
श्री नरेंद्र मोदी ने देश के असंगठित क्षेत्र के लोगों को राहत पहुंचाने के लिए…
Bihar Ration Card बिहार सरकार के द्वारा जारी किया गया एक Document है। यह राशन…
This website uses cookies.