कोरोना वायरस की वजह से किए गए लॉकडाउन में लोगों को अपने कर्ज से राहत देने के लिए आरबीआई ने एक बार फिर कुछ अहम घोषणाए की हैं। आज यानी 22 मई 2020को आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने प्रसे कॉन्फ्रंस कर आम लोगों और कारोबारियों को राहत की सांस लेने का मौका दिया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने लोगोी दवारा लिए गए कर्ज पर भरी जाने वाली किश्तों को अगले तीन महीने के लिए औ बढ़ा दिया है(MORATORIUM ON LOAN REPAYMENT EXTENDED FOR ANOTHER 3 MONTHS) । आपको बता दें कि इससे पहले भी आरबीआई ने पहले लॉकडाउन के दौरान लोगो की तीन महीने की किश्त को आगे बढ़ाने का फैसला किया था। यानी जो किश्ते जून से शुरू होनी थी वह अब अगस्त से शुरू होंगी। साथ ही लोन्स को सस्ता करने के लिए रेपो रेट 0.40 प्रतिशत कम कर दिया गया है।
ताजा समय में जिन भी लोगों ने सरकारी और निजी बैंकों से कर्ज लिए हुए हैं और वह उस कर्ज की मासिक किश्त भरते हैं। लेकिन अभी वह किश्त भरने में सक्षम नहीं हैं तो वह अपनी इन किश्तों को अगले तीन महीने तक टाल सकते हैं(MORATORIUM ON LOAN REPAYMENT EXTENDED FOR ANOTHER 3 MONTHS) । यानी अगले तीन महीने भी अगर वह किश्त न भरें तो भी बैंक उनके सीबिल स्कोर या उनके खिलाफ कोई कदम नहीं उठा सकता। हालांकि जो लोग इन किश्तो को जारी रखना चाहें वह जारी रख सकते हैं, लेकिन बैंक ग्राहको से किसी तरह की कोई जबरदस्ती नहीं कर सकता।
इसके अलावा कर्ज सस्ते करने के लिए रेपो रेट को भी कम किया गया है। पहले यह रेपो रेट 4.40 प्रतिशत था जो अब 4 प्रतिशत हो गया है। वंही कॉर्पोरेट लोन की सीमा को बढ़ा दिया गया है। पहले जंहा कंपनियों को नेटवर्थ के हिसाब से 25 प्रतिशत लोन मिलता था, वही आज 30 प्रतिशत कर दिया गया है। यानी अगर किसी कंपनी की नेटवर्थ 30 करोड़ है तो वह इस नेटवर्थ का 30 प्रतिशत तक लोन लिया जा सकता है। बैंक इस घड़ी में ज्यादा कर्ज दे सके इसके लिए रिवर्स रेपो रेट को 3.75 से घटाकर 3.35 प्रतिशत कर दिया गया है।
ज्ञात हो कि इससे पहले भी आरबीआई ने लॉकडाउन 1.0 के समय रेपो रेट कम किया था और तीन महीने कि किश्त टालने का विक्लप ग्राहको को दिया था। कोरोना समय में दूसरी बार है जब आरबीआई ने लोगों को राहत दी है।
प्रधानमंत्री कृषि अनुदान योजना मध्यप्रदेश 2021 मध्य प्रदेश किसान अनुदान योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश…
महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्रदेश में महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए माझी कन्या भाग्यश्री…
UP Bhulekh को कहीं अलग अलग नामों से भी जाना जाता है, जैसे खेत का…
देश की आर्थिक व्यवस्था को बनाए रखने में किसानों का बहुत बड़ा योगदान रहा है।…
श्री नरेंद्र मोदी ने देश के असंगठित क्षेत्र के लोगों को राहत पहुंचाने के लिए…
Bihar Ration Card बिहार सरकार के द्वारा जारी किया गया एक Document है। यह राशन…
This website uses cookies.