20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का ब्रेकअप वित्त मंत्री निर्मला सीता रमण ने पेश किया है। इसके तहत पीएफ पर कंपनियों और कर्मचारियों को राहत दी गई है। इसके जरिए देश में जितनी भी ऐसी कंपनियां है जंहा 100 से कम कर्मचारी काम करते हैं और जिनकी सैलरी 15000 से कम है उनका पीएफ का पैसा सरकरा द्वारा दिया जाएगा। (INDIAN GOVT GIVE PF, EPF AND TDS BENEFIT UNDER 20 LAKH CRORE PACKAGE)इसके अलावा सरकार ने टीडीएस पर भी 25 प्रतिशत तक की कटौती की गई है।
आपको बता दें की प्रधानमंत्री ने मंगलवार यानी 12 मई 2020 को 20 लाख करोड़ रूपए के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया था, इस पैकेज के जरिए देश के लगभग सभी सेक्टरो को लाभ दिया जाना है, इसी संदर्भ में वित्त मंत्री ने पीएफ पर संगठनो और कर्मचारियों को राहत दी है। वित्त मंत्रालय द्वारा यह फैसला किया गया है, जिसमे यह है कि देश में जितनी भी ऐसी कंपनियां हैं जिनके अंदर 100 से कम कर्मचारी काम करते हैं और उनकी सैलरी 15 हजार रूपए से कम है (INDIAN GOVT GIVE PF, EPF AND TDS BENEFIT UNDER 20 LAKH CRORE PACKAGE)। ऐसे कर्मचारियों की सैलरी का 24 प्रतिशत हिस्सा सरकरा उनके पीएफ खातों में जमा करेगी। यह केवल तीन महीने के लिए ही किया जाएगा। सरकार ने ईपीएफ को आगे बढ़ा दिया है और अब अगस्त माह से सरकार कर्मचारियों के पीएफ खाते में पैसा जमा करेगी।
यही नही सरकार ने पीएफ कंट्रीब्यूश को भी 12 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत कर दिया है। हालांकि यह केवल निजी कंपनियों के लिए होगा, केंद्रीय और राज्य के सरकारी कर्मचारियों को इससे बाहर रखा गया है। बताया जा रहा के इससे देश के करीब 4.3 करोड़ कर्मचारियों को फायदा होगा। इससे निजी संगठनों और उनके कर्मचारियों को 6750 करोड़ रूपए अतिरिक्त मिल पाएंगे।
प्रधानमंत्री कृषि अनुदान योजना मध्यप्रदेश 2021 मध्य प्रदेश किसान अनुदान योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश…
महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्रदेश में महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए माझी कन्या भाग्यश्री…
UP Bhulekh को कहीं अलग अलग नामों से भी जाना जाता है, जैसे खेत का…
देश की आर्थिक व्यवस्था को बनाए रखने में किसानों का बहुत बड़ा योगदान रहा है।…
श्री नरेंद्र मोदी ने देश के असंगठित क्षेत्र के लोगों को राहत पहुंचाने के लिए…
Bihar Ration Card बिहार सरकार के द्वारा जारी किया गया एक Document है। यह राशन…
This website uses cookies.