विदेशी कंपनी अब भारत को एक बड़े बाजार के रूप में देख रही हैं, हाल ही में कई विदेशी कंपनियों ने भारतीय कंपनी रिलायंस जियो में निवेश किया है। कुछ ही दिन पहले फेसबुक कंपनी के मालिक मार्क जुकेरर्बग ने रिलायंस के शेयर खरीदे थे, अब अमेरिका की ही एक और कंपनी विस्टा इक्विटी पार्टनर्स ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के डिजिटल प्लेटफॉर्म जियो की 2.32 फीसदी शेयर खरीदे हैं (VISTA EQUITY PARTNERS INVEST IN RELIANCE JIO)। रिलायंस और विस्टा के बीच यह सौदा 11,367 करोड़ रूपए में हुआ है।
आपको बता दें कि विस्टा कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी 5वी सॉफ्टवेयर कंपनी हे। विस्टा इक्विटी पार्टनर्स की लगभग 57 बिलियन डॉलर की कैपिटल है। विस्टा कंपनी के पोर्टफोलिया की बहुत सी कंपनियां अभी भारत में काम कर रही हैं जिनमें 13000 भारतीय कर्मचारी काम कर रहे हैं।(VISTA EQUITY PARTNERS INVEST IN RELIANCE JIO)
ज्ञात हो रिलायंस जियो को कर्जमुक्त कंपनी बनाने के लिए मुकेश अंबानी ने रिलायंस की कुछ हिस्सेदारी बेचने का निर्णय लिया था। इसी के चलते दुनियाभर की कंपनियां रिलायंस में निवेश के लिए आ्गे आ रही है, पिछले 10 दिन के भीतर ही कंपनी के 13.46 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी है। जिससे रिलायंस ने करीब 60,597 करोड़ रूपए जुटा लिए हैं। कंपनी ने अप्रैल से जून के बीच ही 1 लाख करोड़ रूपए जुटाने का लक्ष्य तय किया है। आपको बता दे रिलायंस जियो रिलायंस इंडस्ट्री की सब्सिडियरी कंपनी है।
इससे पहले सिलवर लेक और फेसबुक ने रिलायंस जियो में हिस्सेदारी खरीदी थी। जिसमें अब तक का सबसे बड़ हिस्सा फेसबुक द्वारा खरीदा गया है, फेसबुक ने रिलायंस जियो के 9.99 प्रतिशत हिस्सेदारी 43,574 करोड़़ में खरीदी है। इसके अलावा अमेरिका की ही कंपनी सिलवर लेक ने 1.15 फीसदी शेयर के लिए 5,656 करोड़ रूपए खर्च किए हैं। अंदाजा लगाया जा रहा है कि जून तक कंपनी अपने लक्ष्य को बड़ी आसानी से पूरा कर लेगी।
UP Bhulekh को कहीं अलग अलग नामों से भी जाना जाता है, जैसे खेत का…
देश की आर्थिक व्यवस्था को बनाए रखने में किसानों का बहुत बड़ा योगदान रहा है।…
श्री नरेंद्र मोदी ने देश के असंगठित क्षेत्र के लोगों को राहत पहुंचाने के लिए…
Bihar Ration Card बिहार सरकार के द्वारा जारी किया गया एक Document है। यह राशन…
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही बहुत सी बातें खुल कर…
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही बॉलीवुड की दबंग अदाकारा कंगना…
This website uses cookies.