देश में कोरोना वायरस का कहर चाहे कितना भी क्यों न हो, लेकिन जो लोग गलत चीजों की पैरवी करते हैं, वह अपनी दलीलों से गलत को सही साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ते। ऐसा ही कुछ राजस्थान में देखने को मिला जब कांग्रेस के विधायक भरत सिंह ने शराब के ठेकें खोलने के लेकर एक प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पत्र लिख डाला, और उसमें बड़े ही अजीबों गरीब तर्क रखे। वंही भाजपा की ओर से भी पूर्व विधायक भवानी सिंह भी इस मामले में एक ही सूर पकड़ते दिखाई दिए, उन्होने कहा की कोरोना से जंग जीतने के लिए शराब बेहद जरूरी है।
विधायक भरत सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र में लिखा कि जब अल्कोहल से हाथ धोने पर कोरोना खत्म हो सकता है तो शराब पीने से यह पूरी तरह गले से भी साफ हो जाएगा। वह यंही नहीं रूके, उन्होंने एक और अजीब दलील दे डाली। उन्होने लिखा कि शराब केवल बदनाम है और केंद्र सरकार इस पर से प्रतिबंद नहीं हटाएगी, लिहाजा राज्य सरकारो को इस पर फैसला लेना चाहिए। वह लिखते हैं कि शराब की दुकाने खुलने से सरकार पर पड़ा आर्थिक दबाव भी कम होगा।भरत सिंह की चिंता इस बात पर भी दिखी कि शराब पर लगे प्रतिबंद के चलते कुछ लोग शराब का अवैध धंधा करने लगे हैं और शराब बेचने वालों को यह किसी स्वय रोजगार योजना से कम नहीं लगा रहा।
भाजपा के पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत की माने तो कोरोना से लड़ाई जीतने के लिए शराब बेहद जरूरी है। उन्होने सत्युग का जिक्र करत हुए कहा कि पहले देवता सोमरस का पान करते थे। साथ ही उन्होने कुछ ऐसा कह दिया जिसके बाद तो पूरा इतिहास ही कटघरे में आ खड़ा हो गया है, उन्होने कहा कि पहले के राजा महाराजा और अन्य योद्धा युद्ध से पहले सोमरस का पान करने के बाद ही दुशमनों से जंग जीत पाते थे। ये सारी दलीले थोड़ी कम थी कि उन्होने आगे कहा कि सरकारो को शराब से प्रतिबंद हटाने पर विचार करना चाहिए, इससे ना केवल कोरना से जंग जाती जाएगी बल्कि सरकार के राजस्व में भी धन एकत्रित होगा। हालांकि उन्होने बड़ा दिल दिखाते हुए बिडी, सिगरेट, गुटखा और तंबाकू पर बैन लगे रहने की पैरवी भी की।
प्रधानमंत्री कृषि अनुदान योजना मध्यप्रदेश 2021 मध्य प्रदेश किसान अनुदान योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश…
महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्रदेश में महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए माझी कन्या भाग्यश्री…
UP Bhulekh को कहीं अलग अलग नामों से भी जाना जाता है, जैसे खेत का…
देश की आर्थिक व्यवस्था को बनाए रखने में किसानों का बहुत बड़ा योगदान रहा है।…
श्री नरेंद्र मोदी ने देश के असंगठित क्षेत्र के लोगों को राहत पहुंचाने के लिए…
Bihar Ration Card बिहार सरकार के द्वारा जारी किया गया एक Document है। यह राशन…
This website uses cookies.