कोरोना को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हाल ही में दो अंतराष्ट्रीय हेल्थ एक्सपर्ट से बात की है। इस बात चीत में राहुल ने कोरोना की वैक्सीन को लेकर बात की। जिस पर हॉवर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर आशीष झा ने कहा कि अगले साल तक कोरोना की वैक्सीन बाजार में पंहुचनी शुरू हो जाएगी। प्रोफेसर ने आगे बताया कि अमेरिका और चीन के द्वारा बनाई जा रही वैक्सीन बेहतरीन साबित होती दिखाई दे रही है(RAHUL GANDHI CONVERSATION WITH GLOBAL HEALTH EXPERTS ON CORONA VIRUS)। अगर अगले साल तक यह वैक्सीन बन जाती है तो भारत को इस वैक्सीन के 50-60 करोड़ डोज की जरूरत होगी।
राहुल गांधी से बातचीत करते हुए प्रोफेसर झा ने बतााया कि ऐसा नही हैं कि कोरोना केवल अगले साल तक होगा, बल्कि इसका असर 2021 तक बना रह सकता है(RAHUL GANDHI CONVERSATION WITH GLOBAL HEALTH EXPERTS ON CORONA VIRUS)। उन्होंने आगे कहा कि ऐसे में अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाए रखना भी बेहद जरूरी है, जिसके लिए लॉकडाउन को सॉफ्ट रखना होगा। ताकि अर्थव्यवस्था भी बर्बाद ना हो और कोरोना से भी बचाव किया जा सके।
राहुल गांधी ने प्रोफेसर झा से एक सवाल यह भी पूछा कि क्या बीसीजी का टीका कोरोना से लड़न में काम आएगा। इस पर प्रोफेसर ने कहा कि अब तक इसका कोई सुबूत नहीं मिला है कि वह कितना कारगर है और कितना नही। इसलिए इस पर अभी कुछ भी कहना संभव नहीं होगा।
बातचीत के दौरान राहुल कोरोना की तुलना 9/11 से करते दिखे ,उन्होंने कहा कि कोरोना के बाद हम एक बिलकुल अलग दुनिया देखेंगे, अमेरिका और चीन के बीच शक्ति संतुलन में बदलाव होगा। उन्होने आगे कहा कि 9/11 मात्र एक चेप्टर था, जबकि कोरोना तो पूरी किताब है। आपको बता दे कि वह अमेरिका और चीन के बीच जंग का अंदाजा लगाते दिखाई दे रहे थे। क्योंकि 9/11 के अटैक का बदला अमेरिका ने ओसामा को मार कर लिया था, जबकि उस समय कम लोगों की मौत हुई थी। लेकिन कोरोना में यह मौत डबल से भी ज्यादा हैं। ऐसे में क्या चीन को आसानी से छोड़ देगा अमेरिका।
ज्ञात हो कि इससे पहले भी राहुल कोरोना के इस समय में अलग अलग सेक्टर्स के एक्सपर्ट से बात चीत करते दिखाई दे रहे हैं, इससे पहले उन्होने आरबीआई के पूर्व गवर्नर से बातचीत की थी और इसी महीने 5 मई 2020 को भी नोबेल विजेता अर्थशास्त्रिय अभिजीत बनर्जी से कोरोना को लेकर बातचीत की थी।
प्रधानमंत्री कृषि अनुदान योजना मध्यप्रदेश 2021 मध्य प्रदेश किसान अनुदान योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश…
महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्रदेश में महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए माझी कन्या भाग्यश्री…
UP Bhulekh को कहीं अलग अलग नामों से भी जाना जाता है, जैसे खेत का…
देश की आर्थिक व्यवस्था को बनाए रखने में किसानों का बहुत बड़ा योगदान रहा है।…
श्री नरेंद्र मोदी ने देश के असंगठित क्षेत्र के लोगों को राहत पहुंचाने के लिए…
Bihar Ration Card बिहार सरकार के द्वारा जारी किया गया एक Document है। यह राशन…
This website uses cookies.