इंसानी बनाई वस्तुओं का वजूद कितना भी मजबूत क्यों ना हो लेकिन प्राकृति के आगे सब बेकार ही है, ऐसा ही कुछ देखने को मिला बुधवार को पश्चिम बंगाल और औड़िशा में, यंहा आए अम्फान तूफान ने भारी तबाही मचाई है। तबाही के मंजर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी यही कहा है कि उन्होंने आज तक इस तरह कां मंजर कभी नहीं देखा। इस तूफान में अब तक 76 लोगों की मौत हो गई है। साथ ही पश्चिम बंगाल को तूफान के चलते एक भारी नुकसान हुआ है। हालातों का जायजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हवाई यात्रा के जरिए लेंगे(PRIME MINISTER MODI VISITS BENGAL AND ODISHA FOR AN AERIAL SURVEY)।
आपको बता दें कि अम्फान तूफान में सबसे अधिक नुकसान पश्चिम बंगाल में ही हुआ है। तूफान के चलते 76 मौतें यंही हुई हैं जिनमें से अकेले कोलकाता में 19 जान गवांई हैं। अम्फान के चलते पश्चिम बंगाल में करीब 1 लाख करोड़ रूपए का नुकसान हुआ है, यह आंकड़ा खुद प्रदेश मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिया है। हालातों की हालत को देखते हुए ही ममता बनर्जी नें प्रधानमंत्री जी को यंहा का दौरा करने का आग्रह किया है(PRIME MINISTER MODI VISITS BENGAL AND ODISHA FOR AN AERIAL SURVEY)।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मीदी अम्फान तूफान की चपेट में आए दोनो ही राज्यों का हवाई दौरा करने के लिए निकल चुके हैं। वंही अम्फान तूफान का खतरा तो अब टल चुका है लेकिन आस पास के प्रभावी इलाकों में भारी बारिश का अंदेशा जताया जा रहा है।
इस तूफान में अनुमान से अधिक नुकसान होने के चलते एनडीआरएफ की अतिरिक्त चार टीमें कोलकाता के लिए रवाना हो गई हैं। जबकि बंगाल में 41 टीमें पहले से मैजूद हैं। हालांकि अच्छी बात यह रही की तूफान से पहले ही तटीय इलाकों से करीब 7 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया था। जिसके चलते लोगों की जान बचा ली गई।
तूफान के चलते बुनियादी ढ़ाचों को बेहद नुकसान हुआ है, करीब 1200 मोबाइल टावर खराब हो चुके हैं, कई जिलों में बिजली पूरी तरह से गूल हो चुकी है। एयरपोर्ट पर एक जहाज भी पूरी तरह बर्बाद हो गया है। तूफान में 5500 से ज्यादा घरों को नुकसान पंहुचा है।
बताया जा रहा है कि यह तूफान सदी का सबसे भयंकर तूफान था। इससे पहले 1737 में आए ग्रेट बंगाल साइक्लोन से तीन लाख मारे गए थे। जबकि ओड़िशा में 1999 में सुपर साइक्लोन आया था, जिसमें 10 हजार लोगों की मौत हो गई थी।
प्रधानमंत्री कृषि अनुदान योजना मध्यप्रदेश 2021 मध्य प्रदेश किसान अनुदान योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश…
महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्रदेश में महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए माझी कन्या भाग्यश्री…
UP Bhulekh को कहीं अलग अलग नामों से भी जाना जाता है, जैसे खेत का…
देश की आर्थिक व्यवस्था को बनाए रखने में किसानों का बहुत बड़ा योगदान रहा है।…
श्री नरेंद्र मोदी ने देश के असंगठित क्षेत्र के लोगों को राहत पहुंचाने के लिए…
Bihar Ration Card बिहार सरकार के द्वारा जारी किया गया एक Document है। यह राशन…
This website uses cookies.