पश्चिम बंगाल में आए अम्फान तूफान का जायजा लेने पंहुचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यंहा के नागरिकों की मदद और नुकसान की भरपाई हेतु 1 हजार करोड़ रूपए की मदद का ऐलान किया है(PM ANNOUNCE ONE THOUSAND CRORE RUPEES PACKAGE FOR WEST BENGAL)। यंहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने प्रेस से बात चीत करते हुए इस पैकेज का ऐलान किया है। मोदी जी ने यंहा हुए नुकसान का जायजा हवाई यात्रा के जरिए लिय है।
बताया जा रहा है कि अम्फान तूफान सदी का सबसे बड़ा तूफान था जिसकी वजह से यंहा भारी मात्रा में नुकसान हुआ है।नुकसान और हालातों का जायजा लेने के लिए देश ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री से पश्चिम बंगाल का दौरा करने के लिए कहा था, जिसके बाद मोदी जी ओड़िशा और पश्चिम बंगाल के दौरे के लिए रवाना हो गए थे।
मोदी जी ने हवाई यात्रा के जरिए ही पश्चिम बंगाल में होने वाले नुकसान का पूरा जायजा लिया है(PM ANNOUNCE ONE THOUSAND CRORE RUPEES PACKAGE FOR WEST BENGAL)।
जायजा लेने के बाद मोदी जी ने पश्चिम बंगाल के नाम एक संबोधन किया उन्होंने इसमें हुए नुकसान पर दुख जताया,साथ ही ममता बनर्जी को यह विश्वास दिलाया कि मुश्किल की इस घड़ी में वह उनके साथ है। साथ ही इस तूफान के चलते जिन 83 लोगों की मौत हो गई है उनकी भी मदद की बात कही।
अंत में मोदी जी ने यह भी बताया कि हमने तूफान से बचने की काफी कोशिश की इसके लिए लोगो को समय से पहले रेस्क्यू भी किया गया,ताकि लोगों की जाना बचाई जा सके, लेकिन बावजूद इसके 80 लोगों की जान चली गई। इस घटना पर दुख जताते हुए उन्होंने मृत व्यक्ति के परिजनों को दो दो लाख रूपए देने का ऐलान किया, वंही घायल हो चुके लोगों को 50-50 हजार रूपए की मदद देने की बात कही। साथ ही पश्चिम बंगाल को इस आपदा की घड़ी से निकलने में मदद मिले इसके लिए 1 हजार करोड़ रूपए तत्काल देने का ऐलान किया(PM ANNOUNCE ONE THOUSAND CRORE RUPEES PACKAGE FOR WEST BENGAL)। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह यंहा से अब ओड़िशा के दौरे पर जाएंगे।
प्रधानमंत्री कृषि अनुदान योजना मध्यप्रदेश 2021 मध्य प्रदेश किसान अनुदान योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश…
महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्रदेश में महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए माझी कन्या भाग्यश्री…
UP Bhulekh को कहीं अलग अलग नामों से भी जाना जाता है, जैसे खेत का…
देश की आर्थिक व्यवस्था को बनाए रखने में किसानों का बहुत बड़ा योगदान रहा है।…
श्री नरेंद्र मोदी ने देश के असंगठित क्षेत्र के लोगों को राहत पहुंचाने के लिए…
Bihar Ration Card बिहार सरकार के द्वारा जारी किया गया एक Document है। यह राशन…
This website uses cookies.