आज के समय में इंसान कितना क्रूर और नीचे गिर सकता है इसका अंदाजा लगाना ही नामुमकिन है।देश का हर व्यक्ति इस समय एक ऐसी महामारी से जूझ रहा है जिसका इलाज तो ढूंडा जा सकता है, लेकिन उस खराब सोच का क्या करें जो सिर्फ दुनिया को नुकसान पंहुचाने का काम कर रही है। ऐसा ही एक मामला सामने आया केरल से जिसने इंसानियत को ही शर्मसार कर दिया। यंहा एक व्यक्ति ने प्रेगनेंट हथिनि को अनानास में पटाखे मिलाकर खिला दिेए, जिससे वह और उसके गर्भ में पल रहा बच्चा दोनों की मौत हो गई(PEOPLE ANGRY ON ELEPHANT DEATH)।
इस मामले के सामने आते ही सोशल मीडिया पर आम लोगों से लेकर बड़े बड़े सेलेब्रिटी भी इस घटना की निंदा करते दिखाई दिए। क्या व्हॉटसएप्प, क्या फेसबुक और क्या ट्विटर हर जगह बस इसी घटना से संबंधित पोस्टर शेयर किए जा रहे थे, जिसमे लिखा था #RIPHUMANITY #ELEPHANT। इसके अलावा इस व्यक्ति के खिलाफ लोग सख्त कारर्वाई की मांग कर रहे हैं।
इस घटना पर अक्षय कुमार, श्रद्धा कपूर, अनुष्का शर्मा, विराट कोहली,और जॉन समेत कई कलाकारों ने ट्वीट किया और इस पर कढ़ी कार्वाई की मांग की है(PEOPLE ANGRY ON ELEPHANT DEATH)।
दरअसल पिछले बुधवार को केरल के मल्लपुर में कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने प्रेगनेन्ट हथिनी को अनानास दिया जिसमें पटाखे मिले थे, जिसे खाने के बाद वह हथिनी इधर उधऱ तड़़पते हुए भटकने लगी। लेकिन इस बीच उसने किसी भी चीज को कोई नुकसान नहीं पंहुचाया। इसके कुछ देर बाद वह पानी में मुह डालकर खड़ी रही यह सोच कर कि शायद उसे थोड़ा आराम मिल जाए, पर इसके बाद वह तड़प तड़प कर मर गई।
इससे पहले घटना के बारे में पता चलते ही वन विभाग के लोग मौके पर पंहुचे और हथिनी की बाहर निकालने की बहुत कोशिश की लेकिन पानी में मुंह डालकर हथिनी खड़ी रही और उसने वंही दम तोड़ दिया। अब केरल के वन विभाग में इन अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और छान बीन की जा रही है।
प्रधानमंत्री कृषि अनुदान योजना मध्यप्रदेश 2021 मध्य प्रदेश किसान अनुदान योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश…
महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्रदेश में महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए माझी कन्या भाग्यश्री…
UP Bhulekh को कहीं अलग अलग नामों से भी जाना जाता है, जैसे खेत का…
देश की आर्थिक व्यवस्था को बनाए रखने में किसानों का बहुत बड़ा योगदान रहा है।…
श्री नरेंद्र मोदी ने देश के असंगठित क्षेत्र के लोगों को राहत पहुंचाने के लिए…
Bihar Ration Card बिहार सरकार के द्वारा जारी किया गया एक Document है। यह राशन…
This website uses cookies.