टिड्डी एक बार फिर अब सुर्खियों में हैं,पाकिस्तान के बाद इन टिड्डों ने भारत में भी अपना काम करना शुरू कर दिया है जिससे किसान बेहद परेशान हो गए हैं। यह टिड्डी अब तक राजस्थान, गुजरात और मध्यप्रदेश के 50000 हेक्टेयर से ज्यादा की फसल बर्बाद कर चुकी हैं (PAKISTANI TIDDI ATTACKED IN INDIA)। वंही अब बताया जा रहा है कि यह दिल्ली की तरफ बढ़ रही है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि टिड्डो को झूंड हमेशा हवा की दिशा में उड़ती हैं।
आम से दिखने वाली टिड्डी किसानों के लिए एक भारी सिर दर्द बन गई हैं।इनका वजन महज 2 ही ग्राम होता है और यह दिन भर में खाती भी सिर्फ 2 ग्राम है, लेकिन फिर भी इनके अटैक से किसान बेहद प्रभावित होते हैं(PAKISTANI TIDDI ATTACKED IN INDIA)। इसके पीछे का कारण है कि यह जब भी आती है तो हजारो लाखों की तादात में आती हैं और महज कुछ ही मिनटों में पूरी फसल को बर्बाद कर देती हैं। फसल को पल भर में चट कर जाने वाली यह प्रजाती रेगिस्तानी इलाकों में पाई जाती है। आपको जानकर हैरानी होगी की टिड्डों का झूंड एक दिन में 35 हजार लोगों जितना ही खाना खा जाता है।
बताया जा रहा है कि बीते 27 सालों में यह टिड्डों का सबसे बड़ा हमला है। अब अगर कुछ समय और दिल्ली की ओर हवा चलती रही तो यह दिल्ली पंहुच जाएंगी जो बेहद खतरनाक हैं, क्योंकि यंहा ग्रीन कवर केवल 22 प्रतिशत है(PAKISTANI TIDDI ATTACKED IN INDIA) । वैज्ञानिक बताते हैं कि टिड्डी एक दिन में 100 से 150 किलोमीटर तक उड़ सकती हैं। वंही झूंड में अटैक करने की वजह से यह महज 20-25 मिनट में ही पूरी फसल बर्बाद कर देती हैं।
सरकारी आंकड़े बताते हैं कि टिड्डी एक लंबे अरसे से फसल को नुकसान पंहुचाती आ रही हैं। भारत में टिड्डों के कारण सबसे ज्यादा नुकसान साल 1993 में हुआ था, इस साल इन टिड्डों ने 7.18 लाख करोड़ का नुकसान किया था (PAKISTANI TIDDI ATTACKED IN INDIA)। जबकि इसकी शुरूआत हुई 1812 में हुई। 1993 के बाद भी ऐसा नहीं हुआ की टिड्डों ने हमला नही किया हो, लेकिन वह हमले बेहद छोटे थे।
प्रधानमंत्री कृषि अनुदान योजना मध्यप्रदेश 2021 मध्य प्रदेश किसान अनुदान योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश…
महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्रदेश में महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए माझी कन्या भाग्यश्री…
UP Bhulekh को कहीं अलग अलग नामों से भी जाना जाता है, जैसे खेत का…
देश की आर्थिक व्यवस्था को बनाए रखने में किसानों का बहुत बड़ा योगदान रहा है।…
श्री नरेंद्र मोदी ने देश के असंगठित क्षेत्र के लोगों को राहत पहुंचाने के लिए…
Bihar Ration Card बिहार सरकार के द्वारा जारी किया गया एक Document है। यह राशन…
This website uses cookies.