भारत और नेपाल के बीच आज कल हालात थोड़े खराब ही चल रहे हैं, नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के बोल इस ओर इशारा कर रहे हैं जैसे वह चीन के पिठ्ठू हों। बीते दिन ओली साहब ने अपने बड़बोल पन में यह कह डाला राम भगवान नेपाली थे, यही नहीं उन्होने यह भी कहा कि असली अयोध्या नेपाल में ही है (Nepal PM Statement On Ram)। उनके इस बयान पर क्या भारतीय और क्या नेपाली लोग उनके बहुत आढ़े हाथों ले रहे हैं, उन्हे सोशल मीडिया पर जम कर ट्रोल किया जा रहा है। नेपाले के ही पूर्व प्रधानमंत्री ने ट्वीट भी किया है जिसमें उन्होने लिखा है कि आदि-कवि ओली द्वारा रचित कलयुग की नई रामायण सुनिए, सीधे बैकुंठ धाम का यात्रा करिए।
ओली के पूर्व मीडिया सलाहकार समेत कई लोगों ने उनके इस बयान पर ना केवल आपत्ति जताई, बल्कि उनकी खुब खिचाई भी की(Nepal PM Statement On Ram)। अब आलम यह है कि वह सोशल मीडिया पर मीमी पेज पर दिखाई दे रहे हैं। कोई उन्हे चीन का पिठ्ठू बता रहा है तो कोई उनके बयान का मजाक उड़ा रहा है।
भारत की ओर से ओली के इस बयान पर, अयोध्या संत नाराज हो गए हैं। उन्होंने कहा कि नेपाली पीएम ने चीन के दबाव में ऐसा बयान दिया है। राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य महंत दिनेंद्र दास ने बताया कि भगवान राम का जन्म अयोध्या में सरयू नदी के किनारे हुआ। हां यह बात जरूर है कि सीता माता नेपाल से थी, लेकिन राम भगवान को नेपाली कहना पूरी तरह गलत है।
कांग्रेस के नेता अभिषेक मनु सिंधवी ने तो ट्वीट कर नेपाल के प्रधनमंत्री ओली के मानसिक संतुलन पर ही सवाल उठा डाले। उन्होने अपने ट्वीट में लिखा कि नेपाल के प्रधानमंत्री ओली अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं। वे कठपुतली है जो चीन की लाइनें बोल रहे हैं। जो वो बोल रहे हैं, वो नेपाल की तरफ से पहले की नहीं गया नेपाल अयोध्या से सैकड़ों किमी दूर है, लेकिन वह इसे अपना हिस्सा बता रहे हैं।
प्रधानमंत्री कृषि अनुदान योजना मध्यप्रदेश 2021 मध्य प्रदेश किसान अनुदान योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश…
महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्रदेश में महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए माझी कन्या भाग्यश्री…
UP Bhulekh को कहीं अलग अलग नामों से भी जाना जाता है, जैसे खेत का…
देश की आर्थिक व्यवस्था को बनाए रखने में किसानों का बहुत बड़ा योगदान रहा है।…
श्री नरेंद्र मोदी ने देश के असंगठित क्षेत्र के लोगों को राहत पहुंचाने के लिए…
Bihar Ration Card बिहार सरकार के द्वारा जारी किया गया एक Document है। यह राशन…
This website uses cookies.