भारत और चीन के बीच चल रहे सीमा विवाद में आज एक नया अध्याय लिखा जाएगा। दोनो ही देशों की ओर से सीमा विवाद को शांति से सुलझाने के लिए एक मीटिंग होने वाली है। इस मीटिंग में भारत की ओर से 14 कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह और चीन की तरफ से मेजर जनरल लियू लिन शामिल होंगे। इससे पहले भी शुक्रवार की शाम दोनो देशों के विदेश मंत्रालय के अफसरों के बीच बातचीत हुई थी, जिसके बाद दोनो देशों ने इस मामले को बातचीत से ही सुलझाने के पक्ष में दिखाई दिए थे(INDIAN ARMY OFFICERS MEET CHINA ARMY PERSONNEL)।
सूत्रों के हवाले से यह खबर आई है कि भारत चीन के सामने पेंगॉन्ग सो, गलवानी घाटी और डेमचोक में दोनों सेनाओं के बीच तनाव को कम करने के लिए प्रस्ताव पेश करेगा। बीते कुछ महीनों से इन्ही इलाकों में सेनाओं के बीच झड़प सबसे ज्यादा देखी गई है। कहा जा रहा है इस मीटिंग में भारत चीन के सामने पहले जैसी ही स्थिति बनाने की मांग कर सकता है(INDIAN ARMY OFFICERS MEET CHINA ARMY PERSONNEL)।
पिछले महीने से शुरू हुए इस तनाव को लेकर अब तक दोनो देशों ने 10 बार बात की थी। हर बार यह बात कमांडर स्तर पर और मेजर जनरल रैंक के अफसरों के बीच ही हुई है।
ज्ञात हो की चीन और भारत के बीच मई महीने से ही तनातनी का माहौल बना हुआ है। इस बीच दोनो देशों की सेनाओ के बीच झड़प भी हो चुकी है। एलएसी का यह विवाद मई महीने में अपने चरम पर था, हालात ऐसे दिखाई दे रहे थे, जैसे किसी भी पल जंग शुरू हो जाएगी। हालांकि इससे पहले अमेरिका ने भी इस मसले पर भारत और चीन के बीच मधयस्थता कराने की बात कही थी। जिसे दोनों ही देशों ने ठुकरा दिया था। साथ ही दोनो देशों ने इस मामले को खुद ही निपटाने की बात पर एक मत दिखाया था।
प्रधानमंत्री कृषि अनुदान योजना मध्यप्रदेश 2021 मध्य प्रदेश किसान अनुदान योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश…
महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्रदेश में महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए माझी कन्या भाग्यश्री…
UP Bhulekh को कहीं अलग अलग नामों से भी जाना जाता है, जैसे खेत का…
देश की आर्थिक व्यवस्था को बनाए रखने में किसानों का बहुत बड़ा योगदान रहा है।…
श्री नरेंद्र मोदी ने देश के असंगठित क्षेत्र के लोगों को राहत पहुंचाने के लिए…
Bihar Ration Card बिहार सरकार के द्वारा जारी किया गया एक Document है। यह राशन…
This website uses cookies.