कोरोना वायरस के दौरान सड़कों पर नंगे पांव चलते प्रवासी मजदूरों की तकलीफ शायद आसानी से खत्म नहीं होगी।सिर पर अपने ग्रहस्ती की पोटली बांधे यह मजदूर तो फिर भी पैदल चल लें, लेकिन इनकी उंग्लियां थाम नंगे पैर चल रहे बच्चे क्या करें। एक तो कोरोना की बीमारी दूसरी तरफ गर्मी का प्रकोप, यह दोनो ही बहेद खतरनाक होते जा रहे हैं(MIGRANT WORKERS FACED HUGE PROBLEM IN CORONA TIME)।
देश के अलग अलग कोनो से पैदल निकले मजदूर बूखे प्यासे ही लंबा सफर करने के लिए तो तैयार थे,लेकिन ऊपर वाले का इतने से भी कंहा मन भरने वाला था। सिर पर तपता सूरज और तपती रोड मानो मजदूरों की दौहरी परीक्षा ले रही हो(MIGRANT WORKERS FACED HUGE PROBLEM IN CORONA TIME)। हालात इतने गंभीर दिखाई दिए कि कुछ लोग तो इस गर्मी में चलते चलते ही दम तोड़ने लगे।
देश के कई राज्यों में बुधवार को तापमान 50 डिग्री तक पंहुच गया, तो कंही 45 तक दिखाई दिया। इस तपती गर्मी में चल रहे मजदूर कभी किसी जगह रूक जाते तो कभी धूप में चलने लगते, तापमान इतना गर्म था की सड़क का डामर भी पिघंलने लगा(MIGRANT WORKERS FACED HUGE PROBLEM IN CORONA TIME)। कंही मां बाप बच्चों के पैर धोते दिखाई दिए , तो कंही उन्हे गोद में लेकर चलते हुए
कोरोना वायरस से नहीं बल्कि यह लोग तो भूख प्यास से मरते जा रहे हैं, ऐसे में सवाल तो यह उठता है कि सरकार के इतने बड़े बड़े आर्थिक पैकेज किस काम आए। देश में व्यापार बढ़ाने के लिए लाए गए पैकेज ठीक है लेकिन अभी किसी ऐसे पैकेज की जरूरत है जिससे इन लोगों की जिंदगी में थोड़ा सुधार आ सके। ऐसे में अब यह भी समझ नहीं आ रहा कि आखिर सरकार रेल सेवा में कर क्या रही है, क्यों इनके जाने का इंतजाम नही किया जा रहा, क्यों इनके खाने पीने और रहने का इंतजाम कुछ दिन के लिए नहीं किया जा रहा।
एसी कमरों में बैठकर इनकी परेशानी का समाधान निकालने वाले नेताओं को इनकी तकलीफ शायद तब समझ आएगी, जब उनके दिन का केवल एक घंटा वह तपती धूप में नंगे पैर खड़े होकर बीताएंगे
प्रधानमंत्री कृषि अनुदान योजना मध्यप्रदेश 2021 मध्य प्रदेश किसान अनुदान योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश…
महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्रदेश में महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए माझी कन्या भाग्यश्री…
UP Bhulekh को कहीं अलग अलग नामों से भी जाना जाता है, जैसे खेत का…
देश की आर्थिक व्यवस्था को बनाए रखने में किसानों का बहुत बड़ा योगदान रहा है।…
श्री नरेंद्र मोदी ने देश के असंगठित क्षेत्र के लोगों को राहत पहुंचाने के लिए…
Bihar Ration Card बिहार सरकार के द्वारा जारी किया गया एक Document है। यह राशन…
This website uses cookies.