चीन लद्दाख में लाइफ लाइन एक्चुअल (एलएसी) कंट्रोल के आस पास चीन ने फिर से दादा गिरी दिखानी शुरू कर दी है , यंहा चीनी और भारतीय सेना के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। इसी को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजीच डोभाल, सीडीएस बिपिन रावत और तीनों सेना प्रमुखों के साथ मीटिंग की थी। इस मीटिंग में कुछ अहम फैसले लिए गए जिसमें पहला यह था कि इस क्षेत्र में सड़क निर्माण का काम चलता रहेगा और दूसरा भारतीय सैनिकों की तैनाती उतनी ही रहेगी जितनी चीन की है (MAY BE WAR IS GOING TO HAPPEN BETWEEN CHINA AND INDIA)।
बीते दो महीने से चीन और भारत की झड़प एलएसी पर होती रही है। बीते 10 दिनों में यह तनाव और बढ़ गया है क्योंकि चीनी सेना ने भारत के 10 किलोमीटर के भीतर घूसकर करीब 100 तंबू गाड़ दिए। वंही इस बीच 3 बार चीनी और भारतीय सेना के बीच झड़प भी हुई (MAY BE WAR IS GOING TO HAPPEN BETWEEN CHINA AND INDIA)।
इस बीच एक खबर और आ रही है कि चीन ने अपनी सेना को जंग के लिए तैयार होने को कह दिया है और अपने फाइटर प्लेन भी तैयार कर लिए हैं। हालातों को देख कर मालूम होता है कि भारत और चीन के बीच कभी भी हालात और बिगड़ सकते हैं। अगर इस बार चीन और भारत भिड़ते हैं तो डोकलाम के बाद यह सबसे बड़ा टकराव होगा(MAY BE WAR IS GOING TO HAPPEN BETWEEN CHINA AND INDIA)।
आपको बता दें कि भारत और चीन के बीच साल 2017 में डोकलाम को लेकर विवाद हुआ था,जंहा चीन सड़क निर्माण का काम कर रहा था और भारतीय सैनिकों ने उसे रोक दिया था। डोकलाम पर जंग 16 जून 2017 को शुरू हुई थी और यह खत्म 28 अगस्त को हुई थी। विवाद करीब 73 दिन जारी रहा फिर दोनो ही देशों ने आपस में सुलाह कर ली और तनाव खत्म हो गया। हालांकि चीन अक्सर बोर्डर पर भारतीय सेना को उकसाने का काम करता रहता है।
प्रधानमंत्री कृषि अनुदान योजना मध्यप्रदेश 2021 मध्य प्रदेश किसान अनुदान योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश…
महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्रदेश में महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए माझी कन्या भाग्यश्री…
UP Bhulekh को कहीं अलग अलग नामों से भी जाना जाता है, जैसे खेत का…
देश की आर्थिक व्यवस्था को बनाए रखने में किसानों का बहुत बड़ा योगदान रहा है।…
श्री नरेंद्र मोदी ने देश के असंगठित क्षेत्र के लोगों को राहत पहुंचाने के लिए…
Bihar Ration Card बिहार सरकार के द्वारा जारी किया गया एक Document है। यह राशन…
This website uses cookies.