भारत और चीन के बीच एलएसी पर चल रहे विवाद पर अब अमेरिकी राष्ट्रपति ने भी अपनी बात रखी है, उन्होंने भारत और चीन के बीच मध्यस्ता कराने की बात कही है। आपको बता दें के बीते कुछ दिनों से चीनी सेना और भारतीय सेना के बीच एलएसी पर विवाद चल रहा है जिसके चलते सैनिकों में 3 बार झड़प भी हो चुकी है (INDIA AND CHINA BORDER DISPUTE) । इसी बाबत भारत और चीन दोनो ही लद्दाख के एलएलसी बॉर्डर के पास अपना सैन्य बल बढ़ा दिया है। हालात जंग जैसे बनते जा रहे हैं, जिसे देखकर अमेरिकी राष्ट्रपति ने दोनो के बीच मध्यस्थता करने की बात कही है।
ट्रम्प ने कहा कि जो भी चीन के साथ चल रहा है उससे प्रधानमंत्री मोदी जी खुश नहीं है। ट्रम्प ने बताया कि उन्होने नरेंद्र मोदी से बात की है लेकिन वह अच्छे मूड में नहीं है(INDIA AND CHINA BORDER DISPUTE)। उन्होंने गुरूवार को हुई इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी कहा कि वह मोदी जी को बेहद पसंद करते है। उन्होने आगे भारतीय और चीन के विवाद पर कहा कि दोनो देशों की आबादी करीब 1.4 अरब की है, वंही दोनो ही देशों के पास एक ताकतवर सेना है।
इससे पहले ट्रम्प भारत और चीन को लेकर मध्यस्थता कराने का ट्वीट कर चुके हैं, इसी पर जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अगर मुझसे मदद मांगी जाती है तो मैं मदद जरूर करूंगा।
अब भारत ने इस पर अपना रूख स्पष्ट कर दिया है, विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि पड़ोसी देश के साथ इस मसले को सुलझाने के लिए कुटनीतिक स्तर पर कोशिश की जा रही है।
ज्ञात हो कि इससे पहले भी कश्मीर मुद्दे पर अमेरिका ने मध्यस्थता की बात कही थी, जिसे भारत ने ठूकरा दिया था। इस पर भारत ने अमेरिका को यह भी कहा था कि यह भारत कां आंतरिक मामला है।
बता दे कि यह विवाद इसी महीने के 5 मई को शुरू हुआ था। जब चीन और भारत के सैनिकों में टकराव शुरू हुआ। इसके बाद 9 मई को भी एक हल्क टकराव देखने को मिला जिसमें सैनिकों के बीच हाथा पाई हो गई थी(INDIA AND CHINA BORDER DISPUTE)।
इस घटना के बाद चीन ने अपने हेलीकॉप्टर भेजे थे। चीन के हेलिकॉप्टर भेजे थे, इन हेलीकॉप्टर ने बॉर्डर तो पार नहीं किया। लेकिन फिर भी भारत ने अपने सुखोई 30 एमकेआई लड़ाकू विमान का बेड़ा लेह एयरबेस पर रवाना कर दिया था बीते 30 साल में यह पहली बार है जब भारत ने चीन की इस हरकत के लिए अपने लड़ाकू विमान भेजे हों(INDIA AND CHINA BORDER DISPUTE)।
प्रधानमंत्री कृषि अनुदान योजना मध्यप्रदेश 2021 मध्य प्रदेश किसान अनुदान योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश…
महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्रदेश में महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए माझी कन्या भाग्यश्री…
UP Bhulekh को कहीं अलग अलग नामों से भी जाना जाता है, जैसे खेत का…
देश की आर्थिक व्यवस्था को बनाए रखने में किसानों का बहुत बड़ा योगदान रहा है।…
श्री नरेंद्र मोदी ने देश के असंगठित क्षेत्र के लोगों को राहत पहुंचाने के लिए…
Bihar Ration Card बिहार सरकार के द्वारा जारी किया गया एक Document है। यह राशन…
This website uses cookies.