हमारे देश में भले ही हिंदू और मुस्लिम समाज एक साथ रहता हो लेकिन हमारे पड़ोसी मुल्क में पाकिस्तान में इसके बिलकुल उलट ही चीजे देखने को मिलती है। हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आया जंहा हिन्दुओं का जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया है(HINDU COUPLE FORCIBLY CONVERTED TO ISLAM IN PAKISTAN SINDH)। यह घटना सिंध प्रांत की एक नवाबशाह शहर की एक मस्जिद की है, जंहा जबरन एक हिन्दू जोड़े को इस्लाम अपनाने के लिए मजबूर कर दिया गया। कल यानी 15 मई 2020 को यह खबर स्थानि्य मीडिया ने चलाई थी।
जबरन धर्म परिवर्तन का काम मस्जिद के इमाम हामिद कादरी द्वारा कराया गया है, धर्म परिवर्तन के समय धार्मिक संगठन जमात अहले सुन्नत के नेता भी वंही मौजूद थे। आपको बता दें जमात अहने सुन्नत बरेलवी मूवमेंट से जुड़ी है। धर्म परिवर्तन कराने के बाद एहसान के तौर पर इस जोड़े को कुछ पैसे भी दिए गए।
पाकिस्तान में धर्म परिवर्त के मामले अक्सर आते रहते है। लेकिन शर्म की बात यह है कि कोरोना समय में यह मामलें और तेजी से बढ़ रहे हैं। बड़ी बात यह है कि यह सब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के नाक तले हो रहा है। पाकिस्तान में मौजदू अमेरीका में सिंधी फाउंडेंशन ने इस पर चौकाने वाला आंकड़ा सामने रखा है। इनके दिए आंकड़ो के मुताबिक हर साल पाकिस्तान में 12 साल से लेकर 28 साल तक की उम्र तक की हिन्दू लड़कियों का जबरन अपहरण कर लिया जाता है(HINDU COUPLE FORCIBLY CONVERTED TO ISLAM IN PAKISTAN SINDH)। यही नही फिर इनकी शादी किसी मुस्लिम लड़के से करा दी जाती है।
ज्ञात हो कि देश में सीएए एक्ट इसलिए ही लागू किया गया था ताकि पड़ोसी मूल्कों में उत्पीड़न झेल रहे हिन्दू, सिख, ईसाई, और जैन र्धमों के लोगों को भारत की नागिरकता दी जा सके। आपको बता दें कि इन धर्मों का पाकिस्तान में अत्याधिक शोषण किया जाता है। आंकड़ों की माने तो आजादी के समय जंहा वंह रहने वाले हिन्दू 23 प्रतिशत थे आज वह घट कर 1 प्रतिशत पर पंहुच गए हैं।
UP Bhulekh को कहीं अलग अलग नामों से भी जाना जाता है, जैसे खेत का…
देश की आर्थिक व्यवस्था को बनाए रखने में किसानों का बहुत बड़ा योगदान रहा है।…
श्री नरेंद्र मोदी ने देश के असंगठित क्षेत्र के लोगों को राहत पहुंचाने के लिए…
Bihar Ration Card बिहार सरकार के द्वारा जारी किया गया एक Document है। यह राशन…
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही बहुत सी बातें खुल कर…
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही बॉलीवुड की दबंग अदाकारा कंगना…
This website uses cookies.