देश में लॉकडाउन के चौथे फेज में अब घरेलू उड़ानों को भी उड़ान भरने की अनुमति मिल गई है। देश में घरेलू उड़ाने 25 मई 2020 से शुरू होंगी, इसमे सबसे पहले इंडिगो ने सुबह 10 बजे टिकट बुक करना शुरू किया, इसके बाद स्पाइस जेट और एयर इंडिया ने भी टिकट बुक करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है(DOMESTIC FLIGHT TICKET BOOKING START)। जैसे ही टिकट की बुकिंग की प्रक्रिया शुरू की गई उसके महज एक घंटे के भीतर ही मुंबई और दिल्ली की तमाम फ्लाइट बुक हो गई। वंही कइ अन्य शहरों की फ्लाइट की टिकट की बुकिंग अभी जारी है।
लॉकडाउन के चौथे फेज में पहले ही 70-80 प्रतिशत तक लॉकडाउन खोल दिया गया था। इसलिए अब आर्थिक स्थिति को ठिक करने और लोगों को सेवाएं मुहैया कराने के लिए डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने सभी एयरलाइंस को रूट और चार्ट दे दिया है (DOMESTIC FLIGHT TICKET BOOKING START)। अब ये कंपनियां तय करेंगी कि उन्हे किस रूट पर सेवाएं शुरू करनी हैं और उसके लिए कब से टिकट बुक करना शुरू कर दिया है। अभी देश में मौजूद कुल 8 एयरलाइंस को रूट एलॉट किए गए हैं। इनमें स्पाइस जेट, एयर इंडिया, एयर एशिया, विस्तारा, गो एयर, एलायंस एयर, टू जेट और इंडिगो शामिल हैं। इनमें से अब तक टू जेट , एलायंस एयर, एयर एशिया, विस्तारा और गो एयर ने टिकटों की बुकिंग शुरू नहीं की है।
नागरिक उड्डय मंत्री हरदीप पूरी ने बीते गुरूवार यानी 21 मई 2020 को बताया कि अभी केवल 33 प्रतिशत घरेलू उड़ाने ही शुरू होंगी। वंही उन्होने यह भी कहा कि एयरलाइंस इन हालातों में अपनी मनमानी ना कर सकें इसके लिए अगले तीन महीने के लिए टिकट के रेट फिक्स कर दिए गए हैं(DOMESTIC FLIGHT TICKET BOOKING START)। इनमें दिल्ली मुंबई की फ्लाइट का किराया 3500 रूपए से लेकर 10 हजार रूपए तक होगा।
प्रधानमंत्री कृषि अनुदान योजना मध्यप्रदेश 2021 मध्य प्रदेश किसान अनुदान योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश…
महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्रदेश में महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए माझी कन्या भाग्यश्री…
UP Bhulekh को कहीं अलग अलग नामों से भी जाना जाता है, जैसे खेत का…
देश की आर्थिक व्यवस्था को बनाए रखने में किसानों का बहुत बड़ा योगदान रहा है।…
श्री नरेंद्र मोदी ने देश के असंगठित क्षेत्र के लोगों को राहत पहुंचाने के लिए…
Bihar Ration Card बिहार सरकार के द्वारा जारी किया गया एक Document है। यह राशन…
This website uses cookies.