आप पार्टी के पूर्व विधायक ताहिर हुसैन की मुसीबते अब दिल्ली में हुए दंगों के मामले में बढ़ती दिखाई दे रही हैं। मंगलवार यानी 2 जून 2020 को कड़कड़डूमा कोर्ट में सीबीआई ने एक चार्जशीट दायर की है, जिसमें ताहिर हुसैन को दिल्ली में हुए दंगों का मास्टर माइंड बताया गया है(CBI SUBMIT A CHARGE SHEET AGAINST AAP LEADER TAHIR HUSSAIN)।ज्ञात हो कि इसी साल फरवरी में दिल्ली के दो इलाकों में दंगे भड़क गए थे, जिसमें बहुत से लोगों की मौत हो गई थी।
दिल्ली के चांद बाग और जाफराबाद में यह दंगे भड़के थे। इनमें से चांदबाग में भड़के दंगों के लिए पूर्व विधायक ताहिर हुसैन समेत 15 लोगों को दोषी बताया है, इन लोगों में ताहिर का छोटा भाई शाह आलम भी शामिल है(CBI SUBMIT A CHARGE SHEET AGAINST AAP LEADER TAHIR HUSSAIN)। इस चार्ज शीट में पुलिस की तरफ से यह बताया गाय है कि ताहिर हुसैन दंगों के समय अपनी छत पर ही मौजूद था और उसने ही दंगों को भड़काने का काम किया था।
इस चार्ज शीट में यह भी बताया गया है कि दिल्ली कें दंगों में ताहिर हुसैन ने दंगों के समय अपनी पिस्टल का भी इस्तेमाल किया था, जो पहले से ही खजूरी पुलिस स्टेशन में जब्त करके रखी गई थी। लेकिन दंगों से पहले उसने यह पिस्टल खजूरी पुलिस स्टेशन से निकलवाली थी।
पुलिस की चार्ज शीट में यह भी बताया गया है कि दिल्ली दंगों से पहले ताहिर ने उन लोगो से बातचीत की थी, जो सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल थे। इनमें जेएन्यू के पूर्व छात्र उमर खालिद भी शामिल था।
वंही जाफराबाद के दंगों में दर्ज की गई चार्जशीट में पिंजरा तोड़ ग्रुप की मिहला सदस्यों के शामिल होने की बात सामने आई है। इनमें से एक नताशा नरवाल है और दूसरी देवांगना कलिता है। इन दोनों के तार भी उमर खालिद से जुडे़ हुए ही बताए जा रहे हैं।
ज्ञात हो कि दिल्ली के चांदबाग और जाफराबाद में 24 फरवरी को दंगे हो गए थे और इन दंगों में 250 से ज्यादा लोग घायल हुए थे, जबकि 50 लोगों की इन दंगों में जान चली गई थी। वंही इन दंगों में लाखों करोड़ो का नुकसान भी हो गया था।
प्रधानमंत्री कृषि अनुदान योजना मध्यप्रदेश 2021 मध्य प्रदेश किसान अनुदान योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश…
महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्रदेश में महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए माझी कन्या भाग्यश्री…
UP Bhulekh को कहीं अलग अलग नामों से भी जाना जाता है, जैसे खेत का…
देश की आर्थिक व्यवस्था को बनाए रखने में किसानों का बहुत बड़ा योगदान रहा है।…
श्री नरेंद्र मोदी ने देश के असंगठित क्षेत्र के लोगों को राहत पहुंचाने के लिए…
Bihar Ration Card बिहार सरकार के द्वारा जारी किया गया एक Document है। यह राशन…
This website uses cookies.