छत्तीसगढ़ के पूर्व और पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी का 74 साल की उम्र में निधन हो गया। बीते 20 दिनों में ही अजीत जोगी जी को 3 बार दिल का दौरा पड़ा था, उनकी हालत बहुत ही गंभीर बनी हुई थी।(CHHATTISGARH FORMER CHIEF MINISTER AJIT DIED TODAY) लेकिन आज यानी 29 मई को दोपहर में उनकी हालत अचानक ज्यादा बिगड़ गई। जिसके बाद डॉक्टरों ने 45 मिनट तक उन्हे बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन उनकी जान नहीं बच पाई। अजीत जोगी साल 2000 से लेकर 2003 के तक वह छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के पद पर मौजूद थे।
अजीत योगी जी की मृत्यु पर उनके बेटे अमित जोगी ने ट्वीट करके जानकारी दी। इस ट्वीट में उन्होंने बहुत ही इमोशनल मैसेज भी लिखा(CHHATTISGARH FORMER CHIEF MINISTER AJIT DIED TODAY)। उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा कि ‘२० वर्षीय युवा छत्तीसगढ़ राज्य के सिर से आज उसके पिता का साया उठ गया। केवल मैंने ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ ने नेता नहीं,अपना पिता खोया है। माननीय अजीत जोगी जी ढाई करोड़ लोगों के अपने परिवार को छोड़ कर, ईश्वर के पास चले गए। गांव-गरीब का सहारा,छत्तीसगढ़ का दुलारा,हमसे बहुत दूर चला गया।’
आपको बता दे कि अजित जोगी जी 9 मई से ही कोमा में थे।सबसे पहले उनके गले में इमली का बीज अटकने की वजह से उन्हे पहला दिल का दौरा पड़ा। इसके बाद 27 मई को दिल का दौरा पड़ा। लेकिन अगले ही दिन हालत में सुधार भी आ गया था। पर जब शुक्रवार यानी 29 मई को उन्हे एक बार और दिल का दौरा पड़ा तो व मृत्यु को प्राप्त हो गए((CHHATTISGARH FORMER CHIEF MINISTER AJIT DIED TODAY)।
इससे पहले श्रीनारायाण अस्पताल की तरफ से एक मेडिकल बुलेटिन जारी किया गया,जिसमें बताया गया कि उन्हे एक बार फिर दिल का दौरा पड़ा है। इसके बाद अस्पताल की ओर से उन्हे बचाने का प्रयास किया गया एक खास तरह का इ्जेक्शन भी दिया गया क्योंकि तीसरे दौरे के बाद उनके दिमाग में हलचल होनी बंद हो गई थी। लेकिन फिर भी वह बच नही पाए।
प्रधानमंत्री कृषि अनुदान योजना मध्यप्रदेश 2021 मध्य प्रदेश किसान अनुदान योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश…
महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्रदेश में महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए माझी कन्या भाग्यश्री…
UP Bhulekh को कहीं अलग अलग नामों से भी जाना जाता है, जैसे खेत का…
देश की आर्थिक व्यवस्था को बनाए रखने में किसानों का बहुत बड़ा योगदान रहा है।…
श्री नरेंद्र मोदी ने देश के असंगठित क्षेत्र के लोगों को राहत पहुंचाने के लिए…
Bihar Ration Card बिहार सरकार के द्वारा जारी किया गया एक Document है। यह राशन…
This website uses cookies.