कोरोना काल की इस स्थिति में देश वैश्विक महामारी के साथ साथ एक बहुत बड़ी आर्थिक समस्या से जूझ रहा है,जिससे निपटने के लिए बड़े अर्थशास्त्रिय देश की सरकार को सलाह दे रहे हैं। लेकिन इन सलाहों के बीच महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने भी सरकार को सलाह दे डाली जिस पर बवाल होना शुरू हो गया। चव्हाण साहब ने कहा डाला की सरकार को मंदिरों के सोने का इस्तेमाल करना चाहिए(CAN GOLD IN INDIAN TEMPLES HELP ECONOMY AMID CORONA CRISES)। इस पर भाजपा के कई नेता भड़क गए और उन्होंने प्रथ्वीराज चव्हाण को आढ़े हाथो लेना शुरू कर दिया. भाजपा नेता यही नहीं रूके उन्होने इस मामले में कांग्रेस की भी क्लास लगानी शुरू कर दी।
दरअसल बीते दिनों महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री प्रथ्वीराज चव्हाण ने एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के आंकड़ो का जिक्र किया था, जिसमे वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल ने बताया था कि भारत के धार्मिक ट्रस्टों के पास करीब 76 लाख करोड़ का सोना है। चव्हाण साहब ने इसी सोने को इस्तेमाल करने की सलाह दी थी। लेकिन जैसे ही यह ट्वीट किया गया उसके बाद राजनीति गलियारों में जंग का माहौल बन गया(CAN GOLD IN INDIAN TEMPLES HELP ECONOMY AMID CORONA CRISES)।
चव्हाण के इस ट्वीट पर भाजपा के राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने ट्वीट करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि क्या कांग्रेस इस बात से इत्तेफाक ऱखती है कि मंदिरों का सोना ले लेना चाहिए। उन्होंने आगे वक्फ बोर्ड और कैथेडल चर्च की जमीनों पर भी सवाल उठा डाले, उन्होंने चव्हाण पर हमला बोलते हुए कहा कि वक्फ बोर्ड और कैथेड्रल चर्च की संपत्ति का इस्तेमाल करने की बात नहीं कहेंगे। ज्ञातो हो की भारत सरकार के बाद सबसे ज्यादा प्रॉपर्टी वक्फ बोर्ड के पास ही है(CAN GOLD IN INDIAN TEMPLES HELP ECONOMY AMID CORONA CRISES)।
हालांकि यह बात थोड़ी पुरानी जरूर हो गई है लेकिन अब इस पर बहस तेज होती जा रही है। ऐसे में सोशल मीडिया पर सवाल पूछे जा रहे हैं कि क्या आपदा की इस स्थिति में मंदिरों का सोना इस्तेमाल होना चाहिए क्या वक्फ बोर्ड के पास भी सोना है? क्या कोरोना से आहात हुई अर्थव्यवस्था को सींचने मे उपयोगी की जा सकती है? इस पर लोग अपने अंदाज में सवालों के जवाब दे रहे हैं।
प्रधानमंत्री कृषि अनुदान योजना मध्यप्रदेश 2021 मध्य प्रदेश किसान अनुदान योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश…
महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्रदेश में महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए माझी कन्या भाग्यश्री…
UP Bhulekh को कहीं अलग अलग नामों से भी जाना जाता है, जैसे खेत का…
देश की आर्थिक व्यवस्था को बनाए रखने में किसानों का बहुत बड़ा योगदान रहा है।…
श्री नरेंद्र मोदी ने देश के असंगठित क्षेत्र के लोगों को राहत पहुंचाने के लिए…
Bihar Ration Card बिहार सरकार के द्वारा जारी किया गया एक Document है। यह राशन…
This website uses cookies.