देश में स्थिति कितनी ही गंभीर क्यों ना हो, कुछ नेता अक्सर अपनी राजनैतिक रोटियां सेकने से बाज नहीं आते है। ऐसा ही कुछ इन दिनों भी हो रहा है, जब कांग्रेस भाजपा चीन में शहीदों को लेकर एक दूसरे पर वार करती दिखाई दे रही है। बीते दिनों राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर चीन मामले में शहीद हुए जवानों को लेकर सवाल उठाया था। जिस पर अब घायल शहीद के पिता ने राहुल गांधी को इस मामले पर राजनिति ना करने की सलाह दे डाली।
बीते दिनों चीन और भारत के सैनिकों के बीच लद्दाख में हाथापाई हो गई थी। इस झड़प में चीन के सैनिकों ने अचानक भारत के सैनिको पर पथराव करना शुरू कर दिया और देखते ही देखते मामला इतना बिगड़ गया कि इसमें बहुत से सैनिक घायल हो गए। जबकि 20 भारतीय सैनिकों की और 43 चीनी सैनिक शहीद हो गए। इसी मामले को एक राजनितिक एंगल देते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक घायल सैनिक के पिता की वीडियो शेयर की। इस वीडियों में पिता बॉर्डर पर क्या हुआ यह बता रहे हैं।
वंही इसके बाद शनिवार को उसी जवान के पिता का एक और वीडियो सामने आया है जिसे देश के गृह मंत्री ने भी शेयर किया है। इस वीडियों में जवान के पिता बलवंत सिंह राहुल गांधी को नसीहत देते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियों मे वह राहुल को संदेश दे रहे हैं कि इस मामले पर राजनीति ना करें।
वहीं अब गृह मंत्री अमित शाह ने जवान के पिता का वीडियो रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘सेना के बहादुर जवान के पिता ने इस मुद्दे पर बोला है और उनके पास राहुल गांधी के लिए एक बहुत स्पष्ट संदेश है। ऐसे समय में जब पूरा देश एकजुट है, तो राहुल गांधी को भी ओछी राजनीति से ऊपर उठना चाहिए और राष्ट्रीय हित के साथ एकजुटता में खड़े होना चाहिए।
दूसरी तरफ, राहुल ने शनिवार को एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने भारतीय क्षेत्र चीन को सौंप दिया है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री ने चीनी आक्रामकता के आगे भारतीय क्षेत्र को चीन को सौंप दिया है।’
प्रधानमंत्री कृषि अनुदान योजना मध्यप्रदेश 2021 मध्य प्रदेश किसान अनुदान योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश…
महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्रदेश में महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए माझी कन्या भाग्यश्री…
UP Bhulekh को कहीं अलग अलग नामों से भी जाना जाता है, जैसे खेत का…
देश की आर्थिक व्यवस्था को बनाए रखने में किसानों का बहुत बड़ा योगदान रहा है।…
श्री नरेंद्र मोदी ने देश के असंगठित क्षेत्र के लोगों को राहत पहुंचाने के लिए…
Bihar Ration Card बिहार सरकार के द्वारा जारी किया गया एक Document है। यह राशन…
This website uses cookies.