प्रवासी मजदूरों के लिए कोरोना समय कितना बुरा रहा यह तो हम सभी जानते हैं। इन प्रवासी मजदूरों ने कोरोना के समय में हजारों किलोमीटर का फासंला पैदल ही तय कर दिया। कुछ लोगों ने रास्ते में दम तोड़ दिया तो कुछ किसी दुर्घटना का शिकार हो गए। लेकिन ऐसे ही मजदूरों की मदद के लिए अब फिल्मी सितारे सोनू सूद आ खड़े हुए (ACTOR SONU SOOD ORGANIZING BUS SERVICE FOR MIGRANT WORKERS)हैं।
सोनू सोदू इन दिनों प्रवासी मजदूरों को अपन अपने राज्य पंहुचाने में मदद कर रहे हैं। इसके लिए वह रोजाना 20 घंटे काम कर रहे हैं।खास बात यह सब वह किसी सरकार की मदद से नहीं कर रहे, ब्लकि खुद की जेब से पैसा खर्च कर मजदूरों बसों के जरिए उनके राज्य भेज रहे हैं(ACTOR SONU SOOD ORGANIZING BUS SERVICE FOR MIGRANT WORKERS)।
अभिनेता सोनू सूद से जब पूछा गया कि वह ऐसा कैसे कर रहे हैं और यह प्रेरणा उन्हे कैसे मिली, तो उन्होने बताया कि एक दिन जब वह लोगों को खाने के पैकेट बांट रहे थे, तब उन्हे कुछ मजदूरों ने अपने राज्य पैदल जाने की बात बताई। इसके बाद सोनू ने निर्णय किया और मजदूरों को घर भेजने का इंतजाम शुरू कर दिया।
सोनू सूद अपने खर्चो पर मुंबई से बसों को चलवा रहे हैं और रोज के करीब 1000 से 1200मजदूरों को घर पंहुचाने का काम कर रहे हैं(ACTOR SONU SOOD ORGANIZING BUS SERVICE FOR MIGRANT WORKERS)। सोनू बताते हैं कि वह अकेले नहीं बल्कि उनकी पूरी टीम इसमें लगी हुई है। साथ ही उनके कुछ दोस्त भी हैं जो इसमें इनकी मदद कर रहे हैं। वह सुबह 6 बजे ही इस काम में लग जाते हैं और ट्वविटर पर पूरी नजर बना कर रखते हैं, जिससे कोई भी व्यक्ति जो घर पंहुचना चाहता हो तो उसकी मदद की जा सके।
उन्होंने अपने मां बाप के बारे में भी बताया, सोनू कहते हैं कि मेरे मां बाप अक्सर कहा करते थे कि गरीबों की मदद को ही अपनी कामयाबी समझना। सोनू सूद जो काम कर रहे हैं उससे यह साबित होता है कि वह रील लाइफ के ही नहीं बल्कि रियल लाइफ के भी हीरो हैं।
प्रधानमंत्री कृषि अनुदान योजना मध्यप्रदेश 2021 मध्य प्रदेश किसान अनुदान योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश…
महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्रदेश में महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए माझी कन्या भाग्यश्री…
UP Bhulekh को कहीं अलग अलग नामों से भी जाना जाता है, जैसे खेत का…
देश की आर्थिक व्यवस्था को बनाए रखने में किसानों का बहुत बड़ा योगदान रहा है।…
श्री नरेंद्र मोदी ने देश के असंगठित क्षेत्र के लोगों को राहत पहुंचाने के लिए…
Bihar Ration Card बिहार सरकार के द्वारा जारी किया गया एक Document है। यह राशन…
This website uses cookies.