आज पूरी दुनिया कोरोना वायरस जैसी महामारी से लड़न में लगी हुई है, क्या सरकार और क्या प्रशासन दोनो ही इसकी मार बहुत बुरी तरह झेल रहे हैं। लेकिन ऐसे में कुछ ड़ॉक्टर मौजूद हैं जो कोरोना से लड़ने और उससे बचने के बेहद आसान टिप्स दे रहैं हैं। ऐसे ही एक डॉक्टर हैं जिनका नाम पीपी देवन है। डॉक्टर देवन लगभग 30 सालों से खासी और जुखाम का इलाज करते आ रहे हैं, उन्होने अपने करियर में ऐसे बहुत से मरीजों का इलाज बहुत ही साधारण तरीको से किया है।
कोरोना के कहर में डॉ देवन के तरीके और नुस्खे लोगों के बेहद काम आ रहे हैं। वह बताते हैं कि देखा जाए तो कोरोना कोई नया वायरस है ही नहीं बल्कि यह एक पूराना वायरस है लेकिन हमारे खराब खान पान के चलते थोड़ा मजबूत हो गया है। आपको बता दें डॉक्टर पीपी देवन अपने दो तरीकों से कोरोना के 7 मरीजों को बिलकुल दुरूस्त कर दिया है, इसके लिए उन्होंने किसी भी तरह की आधुनिक दवाई का इस्तेमाल नहीं किया है। यह कारनामा उन्होने गर्म पानी और जिंक (Zinc and warm water is the better cure to protect from corona) के जरिए किया है।
पीपी देवन आम लोगों को भी कोरोना समय में अपनी डाइट में बदलाव करने का सुझाव दे रहे हैं, उनका मानना है कि अगर कोई व्यक्ति रोजाना गर्म पानी पीए और जिंक की टैबलेट या जिन खाद्य पदार्थो से जिंक (Zinc and warm water is the better cure to protect from corona) प्राप्त होता है उनका सेवन करें तो वह ना केवल कोरोना से बच पाएंगे बल्कि अपनी इम्युनिटी को भी बेहतर बना पाएंगे।
जिंक (Zinc and warm water is the better cure to protect from corona) एक तरह का पोषक तत्व ही है जैसे हमारे शरीर को आयरन विटामिन कैल्शियम की जरूरत होती है उसी तरह हमें जिंक की भी जरूरत होती है। अगर शरीर में इसकी कमी हो जाए तो इससे आंखे कमजोर होत है, रोग प्रतिरोधक क्षमता घट जाती है, जिससे हम बीमार पड़ना शुरू हो जाते हैं। अगर आप जिंक लेना चाहते हैं तो आप इसकी टेबलेट भी ले सकते हैं या फिर मुंगफली, अंडे योर्क, तिल डार्क चोकलेट, तरबूज, और लहसून जैसी चीजे खा सकते है। इससे आपको पर्याप्त मात्रा में जिंक मिल जाएगा।
UP Bhulekh को कहीं अलग अलग नामों से भी जाना जाता है, जैसे खेत का…
देश की आर्थिक व्यवस्था को बनाए रखने में किसानों का बहुत बड़ा योगदान रहा है।…
श्री नरेंद्र मोदी ने देश के असंगठित क्षेत्र के लोगों को राहत पहुंचाने के लिए…
Bihar Ration Card बिहार सरकार के द्वारा जारी किया गया एक Document है। यह राशन…
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही बहुत सी बातें खुल कर…
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही बॉलीवुड की दबंग अदाकारा कंगना…
This website uses cookies.