देश में कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए किए गए लॉकडाउन पर अब कंग्रेस ने हमला बोलना शुरू कर दिया है। कांग्रेस की तरफ से केंद्र सरकार से लॉकडाउन से कैसे बाहर निकला जाएगा इसका रास्ता पूछा गया है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि सरकार बताए कि कोरोना वायरस और अर्थव्यवस्था से निकलने का क्या केंद्र सरकार ने क्या तरीका सोचा है।
आपकों बता दें कि हाल ही में कोरोना को लेकर लॉकडाउन 3.0 लागू किया गया है, जिसके बाद अब 17 मई तक देश के ज्यादातर हिस्से बंद रहेंगे। इसी लॉकडाउन के बार बार बढ़ाए जाने पर अब कांग्रेस अपने कुछ नए सवालों के साथ सामने आ खड़ी हुई है। कांग्रेस द्वारा सरकार को कुछ नसहीते भी दी जा रह हैं। कांग्रस की ओर से यह सवाल पूछा गया है कि आखिर यह लॉकडाउन कब खत्म होगा। क्या इसके बाद भी लॉकडाउन जारी रहेगा। इसके अलावा सुरजे वाला ने केंद्र सरकार के सामने यह आग्रह भी किया की सरकार बाहरी राज्यों में फंसे लोगों को घर भिजवाने के लिए कुछ जरूरी इंतजाम भी करें। अलग से ट्रेन चलाई जाएं और यह पूरी तरह मुफ्त हों ताकि लोग आसानी से घर पंहुच सकें। साथ ही छोटे किसानो और छोटे व्यापारियों एंव निजी कंपनियों के कर्मचारियों के लिए भी कुछ ठोस कदम उठाए।
सुरजेवाला ने वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीडिया से बातचीत की और उसमें केंद्र सरकार की भूमिका पर ही सवाल उठा डाले। सुरजेवाला ने कहा कि तीसरे लॉकडाउन के बारे में बताने के लिए ना तो प्रधानमंत्री सामने आए ना ही गृह मंत्री। आया तो केवल एक आधिकारिक आदेश। इस दौरान सुरजेवाला ने केंद्र सरकार से कुछ सवाल पूछे जो इस प्रकार हैं।
ज्ञात हो की देश में कोरोना वायरस को लेकर पहला लॉकडाउन 25 मार्च 2020 को लगाया गया था, जो 14 अप्रैल को खोला जाना था, लेकिन खराब स्थिति के चलते इसे 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया। पर कोरोना के चलते बिगड़ते हुए हालात की वजह से अब लॉकडाउन 17 मई 2020 तक के लिए बढ़ा दिया गया है।
प्रधानमंत्री कृषि अनुदान योजना मध्यप्रदेश 2021 मध्य प्रदेश किसान अनुदान योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश…
महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्रदेश में महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए माझी कन्या भाग्यश्री…
UP Bhulekh को कहीं अलग अलग नामों से भी जाना जाता है, जैसे खेत का…
देश की आर्थिक व्यवस्था को बनाए रखने में किसानों का बहुत बड़ा योगदान रहा है।…
श्री नरेंद्र मोदी ने देश के असंगठित क्षेत्र के लोगों को राहत पहुंचाने के लिए…
Bihar Ration Card बिहार सरकार के द्वारा जारी किया गया एक Document है। यह राशन…
This website uses cookies.