कोरोना के लॉकडाउन की मार उस गरीब वर्ग के लोगों पर सबसे अधिक पड़ी है जो आम तौर पर भी दो वक्त की रोटी के मौहताज थे।इसी के चलते लाखों मजदूर अपने घरों की तरफ पलायन करते दिखाई दिए, जिनके पास ना तो पैसा है और ना ही को सुख सुविधा, लोग सड़को पर हजारों किलोमीटर का फासला तय कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है बिहार के दरभंगा जिले का। यंहा एक 13 साल की लड़की अपने पिता को दिल्ली से दरभंगा साइकिल पर बैठा कर लाई है(13 YEAR OLD GIRL COMPLETE 1100 KILO METER BY CYCLE)।
इंसान के हौसले उस से वह काम करा देते हैं जो वह कभी सोच भी नहीं सकता, इसलिए कहा जाता है कि बुरे वक्त की भी एक अच्छी बात होती है, वह आपकी खुद से बेहतर पहचान करा देता है। ऐसा ही कुछ 13 साल की ज्योति के साथ भी हुआ। लॉकडाउन के चलते जब दो वक्त की रोटी भी खाने के लाले पड़ गए. तो इस बहदुर लड़की ने अपने पिता को साइकिल पर बैठा कर 1100 किलोमीटर का सफर तय किया (13 YEAR OLD GIRL COMPLETE 1100 KILO METER BY CYCLE)।
आपको बता दें कि ज्योति के पिता दिल्ली में रिक्शा चलाने का काम करते थे, लेकिन एक हादसे में उनका पैर टूट गया, घाव तो भर गया पर चलना फिरना मुश्किल हो गया। ऐसे में लॉकडाउन में जब आर्थिक हालत बिगड़ी तो दिल्ली छोड़ने के अलावा को विक्लप नहीं बचा था। ज्योति ने अपने पिता के सामने जिद पकड़ ली कि वह गांव जाएंगे यंहा भूखा मरने से बेहतर है कि वह गांव चले जाएं।
पिता ने पहले तो ज्योति की बात नहीं मानी लेकिन जब हालात बेकाबू हुए तो हां करनी पड़ी। महज 13 साल की ज्योति ने अपने पिता के साथ 1100 किलोमीटर का सफर 7 दिनों में तय किया(13 YEAR OLD GIRL COMPLETE 1100 KILO METER BY CYCLE)। इस बीच उन्हे रास्ते पर खाना पीना बांटने वाले बहुत से लोग मिल जाते थे, जिससे पेट भरा रहता था।
प्रधानमंत्री कृषि अनुदान योजना मध्यप्रदेश 2021 मध्य प्रदेश किसान अनुदान योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश…
महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्रदेश में महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए माझी कन्या भाग्यश्री…
UP Bhulekh को कहीं अलग अलग नामों से भी जाना जाता है, जैसे खेत का…
देश की आर्थिक व्यवस्था को बनाए रखने में किसानों का बहुत बड़ा योगदान रहा है।…
श्री नरेंद्र मोदी ने देश के असंगठित क्षेत्र के लोगों को राहत पहुंचाने के लिए…
Bihar Ration Card बिहार सरकार के द्वारा जारी किया गया एक Document है। यह राशन…
This website uses cookies.