कोरोना वायरस को लेकर दुनियाभर में एक ऐसा हड़कंप मच गया है,जिसके बाद सभी देश इस बीमारी से संबंधित कुछ ना कुछ खोज कर ही रहे हैं। ऐसी ही एक खोज की है इजराइल के बेन-गूरिया यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओ ने। यंहा के शोधकर्ताओ ने एक नई कोरोना टेस्ट किट बनाई है, जिसके जरिए महज एक ही मिनट में पता चल जाएगा कि क्या कोई व्यक्ति कोरोना का मरीज है या नही(CORONA TEST IN ONE MINUTE)। इस किट से टेस्ट करने के लिए नाक, गले और फूंक मार कर सैंपल लिया जा सकता है। इन्ही सैंपल से पता चल जाता है कि क्या व्यक्ति कोरोना से संक्रमित है या नहीं।
इस किट की खास बात यह भी है कि चाहे व्यक्ति में कोरोना के लक्षण दिखाई दें या नहीं,यह तब भी संक्रमित व्यक्ति का पता तुरंत लगा सकती है। यूनिवर्सिटी के शोध कर्ताओं का दावा है कि यह किट 90 प्रतिशत तक सही रिजल्ट बताती है (CORONA TEST IN ONE MINUTE)। वंही इसकी कीमत भी महज 3800 रूपए रखी गई है।
शोधकर्ताओं का कहना है कि इस किट में एक खास तरह के सेंसर का इस्तेमाल किया गया है जो वायरस को पहचानने का काम करता है, जैसे ही कोई व्यक्ति इसमें सांस फूंक मारता है तो ड्रॉपलेट्स के जरिए वायरस सेंसर तक पंहुच जाता है (CORONA TEST IN ONE MINUTE)।
यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं का कहना है कि इस टेस्ट के लिए किसी तरह की लैब की जरूरत भी नहीं होती। ऐसे में एयरपोर्ट, स्टेडियम और अस्पतालों में यह किट बेहद फायदेमंद होगी। क्योंकि यह किट महज एक ही मिनट में रिजल्ट दे देगी (CORONA TEST IN ONE MINUTE) ।
इस टेस्ट किट की कीमत भी बाकी किट के मुकाबले बेहद सस्ती है। बाकि अन्य किट में टेस्ट करने में समय लगता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि कोरोना वायरस के कण नैनो पार्टिकल की तरह होते हैं। इनका आकार 100-140 नैनोमीटर होता है। ऐसे में सैंपल पहले लैब में ले जाया जाता है और फिर पता चलता है कि व्यक्ति संक्रमित है या नहीं। वंही इस किट में सेंसर की बदौलत एक मिनट में पता चल जाता है कि मरीज संक्रमित है या नहीं।
प्रधानमंत्री कृषि अनुदान योजना मध्यप्रदेश 2021 मध्य प्रदेश किसान अनुदान योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश…
महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्रदेश में महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए माझी कन्या भाग्यश्री…
UP Bhulekh को कहीं अलग अलग नामों से भी जाना जाता है, जैसे खेत का…
देश की आर्थिक व्यवस्था को बनाए रखने में किसानों का बहुत बड़ा योगदान रहा है।…
श्री नरेंद्र मोदी ने देश के असंगठित क्षेत्र के लोगों को राहत पहुंचाने के लिए…
Bihar Ration Card बिहार सरकार के द्वारा जारी किया गया एक Document है। यह राशन…
This website uses cookies.