देश में कोरोना के बढ़ते मामले परेशानी का कारण बनते जा रहे हैं, वंही अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए लॉकडाउन 4.0 में मिली रियायतें क्या असर दिखाएंगी यह कह पाना बेहद मुश्किल हो गया। लॉकडाउन के भीतर ही यह मामले 1 लाख पार कर चुके हैं, और हर दिन यह मामलें हजारों की संख्या में बढ़ रहे हैं, ऐसे में कोरोना बेहद तेजी से फैलता दिखाई दे रहा है। अगर हालात काबू नहीं किए गए तो भारत में लोगों की मौत का आंकड़ा लाखों तक पंहुचने में समय नहीं लगेगा (IF CORONA PATIENT INCREASED THEN HEALTH SERVICES WILL BE AFFECTED)। साथ ही इसके कारण देश में स्वास्थ्य सेवाएं भी प्रभावित होंगे, चलिए जानते हैं क्या असर होगा इसका स्वास्थ्य सेवाओं पर
अगर अस्पतालों और डॉक्टरों की संख्या पर नजर डाले तो यह आंकड़े बहुत ही डरावने है सरकारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अस्पतालों की संख्या तो बेहद कम है ही, साथ ही 1700 मरीजों पर केवल एक ही डॉक्टर मौजूद है। ऐसे में कोरोना का सबसे ज्यादा खतरा भी उन्ही को है। इनमें से अगर 3 प्रतिशत डॉक्टर भी कोरोना से संक्रमित हो जाते हैं तो कोरोना को संभालना मुश्किल हो जाएगा(IF CORONA PATIENT INCREASED THEN HEALTH SERVICES WILL BE AFFECTED)।
देश में अस्पातलों की संख्या केवल 69 हजार 284 है, इसमें से 25 हजार 778 सरकारी है जबकि 43 हजार 486 प्राइवेट अस्पताल हैं इन अस्पतालों में 18 लाख 99 बैड हैं।
कोरोना के अब तक कुल 3.1 प्रतिशत मरीज ही आईसीयू में हैं, अगर मरीज बढ़े तो भी देश में केवल 94 हजार 961 आईसीयू बैड ही मौजूद हैं, यानी ताजा मामलों में जरा भी इजाफा हुआ तो यह मुमकिन है कि आईसीयू बैड कम पड़ने लगें।
जब भी कोरोना के मरीज की हालत गंभीर होती है, तो उसे वेंटिलेटर की जरूरत पड़ती है। लेकिन भारत में कुल 47 हजार 481 वेंटिलेटर ही अस्पतालों में हैं।
हालांकि सरकार की तरफ से बहुत से क्ववेरंटाइन सेंटर, कोविड अस्पताल और कोविड सेंटर बनाए गए हैं लेकिन फिर भी इन सब का आंकड़ा मिला भी लें तो भी देश के हालात काफी खराब ही दिखाई देते हैं(IF CORONA PATIENT INCREASED THEN HEALTH SERVICES WILL BE AFFECTED)। अगले कुछ दिन बेहद निर्णायक साबित होंगे, जिसके जरिए यह पता चलेगा कि क्या लॉकडाउन 4.0 में रियायत देना ठीक है या यह एक बहुत गलत निर्णय है।
प्रधानमंत्री कृषि अनुदान योजना मध्यप्रदेश 2021 मध्य प्रदेश किसान अनुदान योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश…
महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्रदेश में महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए माझी कन्या भाग्यश्री…
UP Bhulekh को कहीं अलग अलग नामों से भी जाना जाता है, जैसे खेत का…
देश की आर्थिक व्यवस्था को बनाए रखने में किसानों का बहुत बड़ा योगदान रहा है।…
श्री नरेंद्र मोदी ने देश के असंगठित क्षेत्र के लोगों को राहत पहुंचाने के लिए…
Bihar Ration Card बिहार सरकार के द्वारा जारी किया गया एक Document है। यह राशन…
This website uses cookies.