भारत द्वारा बनाई गई हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन या क्लोरोक्वन दवाई के अधिक इस्तेमाल पर अब विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। WHO के इमरजेंसी के प्रमुख डॉक्टर माइक रेयान ने कहा कि इस मेडिसिन का इस्तेमाल केवल क्लीनिकल ट्रायल के रूप में होना चाहिए। उन्होने आगे कहा कि इन दोनों दवाईयों के असर को देखते हुए ज्यादातर देश इसे कोरोना को मात देने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं(W.H.O SAID HYDROXYCHLOROQUINE SHOULD USED ONLY FOR CLINICAL TRIAL)। जबकि यह दवाई केवल कोविड19 के लिए बनाए गए अस्पतालों में होना चाहिए और इसके साइड इफेक्ट को भी ध्यान में रख कर ही इसका इस्तेमाल होना चाहिए।
ज्ञातो हो की हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन या क्लोरोक्वीन दोनो ही दवाई भारत में बनाई जाती हैं और यंहा कोरोना के मरीजो के इलाज के लिए इस दवाई की इस्तेमाल किया जा रहा है (W.H.O SAID HYDROXYCHLOROQUINE SHOULD USED ONLY FOR CLINICAL TRIAL)। दवाई के बेहतर परिणामों को देखते हुए यह दवाई दुनियाभर के देशो नें मंगवाई थी। लेकिन अब विश्व स्वास्थ्य संगठन इसके इस्तेमाल पर सावधानियां बरतने की हिदायत देता दिखाई दे रहा है।
डॉ. रेयान ने बताया कि इस दवाई का इस्तेमाल अब बहुत ही सीमति देशों में किया जा रहा है। जो भी देश इसका इस्तेमाल कर रहे हैं वह इसके साइड इफेक्ट्स के बारे में पहले पता कर लें साथ ही वह यह भी सुनिश्चित करें कि क्य इन दवाईयों का इस्तेमाल किया जा रहा है या नहीं।
WHO ने अपबनी चिंता उन देशों के लिए भी जाहिर की जंहा लोगों की मासिक आय बेहद कम है। यह चिंता इसलिए भी जायज है क्योंकि बीते 24 घंटे के भीतर ही कोरोना के विश्व में 1 लाख 6 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। एक दिन में आने वाले मामलों में यह संख्या सबसे अधिक है।
अगर भारत की बात करें तो यंहा भी केवल एक ही दिन में 10 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। जिसकी वजह से हालात यंहा भी गंभीर होते जा रहे हैं।
UP Bhulekh को कहीं अलग अलग नामों से भी जाना जाता है, जैसे खेत का…
देश की आर्थिक व्यवस्था को बनाए रखने में किसानों का बहुत बड़ा योगदान रहा है।…
श्री नरेंद्र मोदी ने देश के असंगठित क्षेत्र के लोगों को राहत पहुंचाने के लिए…
Bihar Ration Card बिहार सरकार के द्वारा जारी किया गया एक Document है। यह राशन…
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही बहुत सी बातें खुल कर…
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही बॉलीवुड की दबंग अदाकारा कंगना…
This website uses cookies.