कोरोना वायरस के इस समय में दुनिया के ज्यादातर देश और सभी प्रयोगशालाएं केवल इस कोशिश में लगी हुई हैं कि जल्द जल्द से कोरोना की वैक्सीन बन जाए। हालांकि ऐसे बहुत से देश हैं जिन्होंने यह दावा किया है कि उन्होने कोरोना की वैक्सीन बना ली है,हालांकि अब तक कोई इस बात को साबित नहीं कर पाया है, लेकिन बांग्लादेश के़ विशेषज्ञों ने यह दावा किया है कि वह कोरोना की वैक्सीन बना चुके हैं(BANGLADESHI DOCTOR CLAIM HE MADE CORONA VACCINE)। यही नहीं उनकी ओर से यह बात भी कही जा रही है कि इस वैक्सीन से अब तक 60 से ज्यादा मरीजों को ठीक भी किया जा चुका है।\
बांग्लादेश मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में मेडिसिन डिपार्टमेंट के हेड प्रो. मोहम्मद तारिक आलम ने बताया कि उनकी टीम द्वारा बनाई गई यह दवाई उस केमिकल से बनी है जो जानवरों के भीतर कीड़ मारने के काम में आती है(BANGLADESHI DOCTOR CLAIM HE MADE CORONA VACCINE)। आईवरमेक्टिन के सिंगल डोज और एंटीबायोटिक डॉक्सीसाइक्लिन को मिलाकर यह एंटीडोट तैयार किया गया है।
उन्होने आगे कहा कि उनकी टीम यह दवा कोरोना के उन मरीजों को दे रही है जिन्हे सांस लेने में खासी दिक्कत आ रही है इन डोजेज के देने के बाद मरीजों की सेहत में बेहद जल्दी सुधार आ रहा है। उनका कहना है कि इस कॉमबिनेशन के चलते ऐसे कई मरीज हैं जो इस डोज के 4 दिन के भीतर ही रिकवर हो गए हैं।
शोधकर्ताओं की माने तो दवाई देने के तीन दिनों के भीतर ही मरीजों में कोरोना के 50 फीसदी से ज्यादा लक्षण खत्म हो गए और चौथे दिन वह कोरोना से पूरी तरह नेगेटिव पाए गए(BANGLADESHI DOCTOR CLAIM HE MADE CORONA VACCINE)।
शोधकर्ता मोहम्मद तारीक का कहना है कि वह इस दवा को जल्द ही सरकार के पास भेजेंगे वंही इस दवा की रिसर्च को अंतराष्ट्रीय स्तर पर ले जाएंगे, अगर यह पूरी तरह सफल रहता है तो हम कोशिश करेंगे कि इसे अंतराष्ट्रीय जर्नल में भी प्रकाशित किया जाए।
UP Bhulekh को कहीं अलग अलग नामों से भी जाना जाता है, जैसे खेत का…
देश की आर्थिक व्यवस्था को बनाए रखने में किसानों का बहुत बड़ा योगदान रहा है।…
श्री नरेंद्र मोदी ने देश के असंगठित क्षेत्र के लोगों को राहत पहुंचाने के लिए…
Bihar Ration Card बिहार सरकार के द्वारा जारी किया गया एक Document है। यह राशन…
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही बहुत सी बातें खुल कर…
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही बॉलीवुड की दबंग अदाकारा कंगना…
This website uses cookies.