भारत में आए दिन कोरोना जिस तेजी से फैल रहा है, उससे डर का माहौल बढ़ता जा रहा है। अब तक यंहा कोरोना के कुल 10 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, पिछले तीन दिन के भीतर ही भारत में 1 लाख मामले आए हैं (Corona Cases Cross 10 Lakh) । अगर पिछले 6 दिनों को देखें तो महज 6 दिन में 2 लाख कोरोना मामले सामने आए हैं, जिन्हे देख कर यह लग रहा है कि आने वाले दिनों में यह आकड़ें और भी डरावने हो जाएंगे। यह स्थिति तब है जब भारत नें महज कुछ ही केस सामने आने पर ही संपूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया था। जबकि हमसे ज्यादा प्रभावित देशों ने केवल कुछ ही राज्यों में लॉकडआउन किया था।
भारत का लॉकडाउन ना केवल सबसे लंबा रहा, बल्कि यह लॉकडाउन सबसे सख्त और बड़ा भी रहा। इस दुनिया ने 100 करोड़ से ज्जादा आबादी के इस देश को पूरी तरह 67 दिन तक बंद देखा। लेकिन इसका भी कुछ खास फायद अब समझ नही आ रहा है। वही दूसरी तरह रिसचर्स यह भी कह रहे हैं कि अगले कुछ ही दिनों में हर रोज कोरोना के एक से दो लाख मामले आने लगेंगे।
इस रिर्सच और खबर के बीच यह अफवाह भी खूब उड़ रही है कि जल्द ही एक बार फिर से लॉकडाउन लगा दिया जाएगा। लेकिन इस बात में कितनी सच्चाई है यह देखना अभी बाकि है, कि सरकारों का अगला कदम क्या होगा। हालांकि कोरोना के बढ़ते मामलों को देख कुछ राज्य लगातार लॉकडाउन बढ़ाते जा रहे हैं।
लॉकडाउन लगने से लेकर अब तक भारत में कोरोना के कुल मामले 1003832 तक पंहुच गए हैं, इनमें से अब तक 6,35,757 मरीज ठीक हो कर घर जा चुके हैं(Corona Cases Cross 10 Lakh) । जबकि कोरोना के कारण अब तक देश में 25,602 लोगों ने अपनी जान गवा दी है। वही अब भी कोरोना के एक्टवि मरीजों की संख्या 3,42, 473 है। वही भारत की फार्मा इंडस्ट्री ने भी कोरोना वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल शुरू कर दिया है।
प्रधानमंत्री कृषि अनुदान योजना मध्यप्रदेश 2021 मध्य प्रदेश किसान अनुदान योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश…
महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्रदेश में महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए माझी कन्या भाग्यश्री…
UP Bhulekh को कहीं अलग अलग नामों से भी जाना जाता है, जैसे खेत का…
देश की आर्थिक व्यवस्था को बनाए रखने में किसानों का बहुत बड़ा योगदान रहा है।…
श्री नरेंद्र मोदी ने देश के असंगठित क्षेत्र के लोगों को राहत पहुंचाने के लिए…
Bihar Ration Card बिहार सरकार के द्वारा जारी किया गया एक Document है। यह राशन…
This website uses cookies.