कोरोना की रफ्तार देश में थमने का नाम ही नहीं ले रही है,आए दिन यंहा हजारो में कोरोना के मीरज सामने आ रहे हैं। रविवार यानी 24 मई 2020 को देश में कोरोना के रिकॉर्ड मामले देखे गए हैं, रविावार देश में कुल 7,110 कोरोना संक्रमित मरीज मिले (CORONA CASE COUNT)। इसके बाद देशभर में कुल कोरोना के 1,38,533 मामले दर्ज हो गए हैं। कोरोना के सबसे ज्यादा मामले अकेले महाराष्ट्र में हैं, यंहा अब तक कोरोना के मरीजों की संख्या करीब 50 हजार तक पंहुच गई है। हालांकि देश में रिकवरी रेट में भी इजाफा हो रहा है।
कोरोना वायरस अब अपने पैर भारत में पसारने लगा है,। बीते कई दिनों में सुरक्षाबल और मेडिकल स्टाफ के कोरोना मामलों में भी इजाफा देखने को मिला है (CORONA CASE COUNT)। लेकिन देश के कुछ राज्यो में कोरोना सबसे ज्यादा कहर बरपा रहा है, इसमे सबसे पहले आता है महाराष्ट्र जंहा कोरोना संक्रमण के कुल 50 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद आता है, तमिलनाडू जंहा16 हजार 277 मामले दर्ज हुए हैं, फिर आता है गुजरात जंहा कोरोना के 14 हजार 63 मामले सामने आए हैं। इसके बात नंबर आता है राजधानी दिल्ली का यंहा लॉकडाउन 4.0 के बाद कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं। दिल्ली में अब तक 13 हजार 418 मामले देखे गए हैं।
इसके अलावा राजस्थान में 7,028, एमपी में 6268, पश्चिम बंगाल में 3,667, आंध्र प्रदेश में 2780, बिहार में 2,574, पंजाब में 2060, कर्नाटक में 2089 कोरोना मामले सामने आए हैं। वंही अन्य राज्यों में स्थिति फिर भी काबू में देखी जा रही है। बाकी कई राज्यो तो ऐसे भी हैं जंहा कोरोना के मामले 20 से नीचे हैं (CORONA CASE COUNT)।
कोरोना में रिकवरी रेट भी सरहानीय रहा है।अन्य देशों के मुकाबले भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या भी बेहद कम ही है। यंहा कोरोना से मरने वालों की संख्या 4 हजार ही है, इसके अलावा 1 लाख 38 हजार 533 कोरोना मरीजों में से 57,691 हो चुकी है।
प्रधानमंत्री कृषि अनुदान योजना मध्यप्रदेश 2021 मध्य प्रदेश किसान अनुदान योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश…
महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्रदेश में महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए माझी कन्या भाग्यश्री…
UP Bhulekh को कहीं अलग अलग नामों से भी जाना जाता है, जैसे खेत का…
देश की आर्थिक व्यवस्था को बनाए रखने में किसानों का बहुत बड़ा योगदान रहा है।…
श्री नरेंद्र मोदी ने देश के असंगठित क्षेत्र के लोगों को राहत पहुंचाने के लिए…
Bihar Ration Card बिहार सरकार के द्वारा जारी किया गया एक Document है। यह राशन…
This website uses cookies.