लॉकडाउन की वजह से ज्यादातर लोग घरों में झेल रहे हैं इस तरह की परेशानियां
कोरोना वायरस जो पूरी दुनिया के लिए गंभीर विषय बनता जा रहा है, जो लोग इस वायरस से पीड़ित हैं उनकी तकलीफ अलग है, वंही जो लोग अपने घरों में बंद हो कर रह गए हैं उनकी तकलीफ अलग है। लॉकडाउन के बीच घरों में बंद रहने की वजह से कंही रिश्तों में दरार आती दिख रही है तो कंही लोगों के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर खुल कर सामने आने लगे हैं(MAXIMUM PEOPLE FACED THESE CONDITION IN LOCKDOWN)। गूगल ट्रेंड के मुताबिक लॉकडाउन के बाद से ही लोग इंटरनेट पर रिलेशनशिप, स्ट्रैस और दिमागी रूप से स्वस्थ रहने के तरीके खोज रहे हैं। लॉकडाउन होने के बाद से मध्यवर्गीय परिवारों में इस तरह के मामले सामने आने लगे हैं (MAXIMUM PEOPLE FACED THESE CONDITION IN LOCKDOWN)।
लॉकडाउन में सबसे ज्यादा इस तरह के घरेलु मामले आ रहे हैं सामने
ऐसे बेहिसाब मामले सामने आ रहे हैं जंहा सास और बहू के बीच जम कर बहस हो रही है(MAXIMUM PEOPLE FACED THESE CONDITION IN LOCKDOWN)। इनमें ऐसे परिवार शामिल है जंहा पहले बहू नौकरी पर जाती थी, लेकिन जबसे घर में रहना शुरू हुई है तबसे सांस अपनी बहूओं से वंडर वुमेन की तरह काम करने की उम्मीद कर रही है। इस बीच पतियों की हालत और खराब हो गई है, वह अपनी पत्नी को समझाएं या अपनी मां को।
दूसरे नंबर पर ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जंहा हसबैंड और वाइफ दोनो ही काम जॉब पर रहते थे और एक दूसरे के लिए समय नहीं निकाल पाते थे। इसी के चलते दोनो के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर हो गए, और यह राज लॉकडाउन में सामने आ रहा है, ऐसे में साथ रहना तो मुश्किल हो ही गया है, साथ ही यह कपल एक दूसरे पर ही रिश्ता खराब होने का ब्लेम डाल रहा है।
तीसरे नंबर पर घरेलू हिंसा है। लॉकडाउन के अंदर महिलाओं पर होने वाले घरेलू हिंसा के मामले भी बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं, यही नहीं ऐसे में घर के अंदर रह रहे बच्चे भी मां बाप के बेवजह के गुस्से का शिकार हो रहे हैं।
देश में लॉकडाउन के बाद से ही यह बात सभी समझ रहे हैं कि उनकी नौकरी पर बहुत से खतरे मंडरा रहे हैं, जिसके चलते लोग काफी स्ट्रेस में आ गए हैं। इसकी वजह से लोग यह भी सोच कर परेशान हैं कि अगर नौकरी चली गई तो घर परिवार का क्या होगा। घर खर्च कैसे चलेगा